ज्वेलरी पहनने और खरीदने का शौंक तो सभी लड़कियों को होता है।बॉलीवुड एक्ट्रेस हो या कोई आम लड़की लग-भग सभी महिलाओं को महंगी और classy ज्वेलरी पहनना पसंद करती है और जब उनकी शादी की बात आती है तब भी लड़कियां अपने लिए एक से एक ज्वेलरी खरीदना पसंद करती है। खासकर लड़कियां वेडिंग रिंग को लेकर excited रहती है और अपने होने वाले पति से सबसे खूबसूरत और महंगी रिंग expect करती है। इसी तरह कुछ बॉलीवुड हसीनाएं है जिन्हें अपनी वेडिंग में अपने होने वाले पति से गिफ्ट मिली लाखों-करोड़ों की रिंग। किसी को मिली हीरो की अंगूठी तो किसी को मिली करोड़ों की डायमंड रिंग। आज हम आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड हसीनाओं की वेडिंग रिंग के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे देखकर आप भी कहेंगी पति हो तो ऐसा हो।
ऐश्वर्या राइ बच्चन
स्वीट कपल ऐश्वर्या और अभिषेक को तो आप सभी जानते ही होंगे। ये दोनों 20 अप्रैल 2007 को शादी के बंधन मोई बंध गए थे लेकिन जब ऐश्वर्या राइ को जब अभिषेक बच्चन ने शादी के लिए प्रोपोज़ किया था तब उन्होंने ऐश को हीरो की अंगूठी पहनाई थी। इस अंगूठी की कीमत लग-भग 50 लाख है।
जेनेलिया डिसूज़ा
3 फरवरी 2012 के दिन जेनेलिया और रितेश देशमुख शादी के बंधन में बंध गए थे। लेकिन क्या आप जानती है कि रितेश ने जब जेनेलिया को प्रोपोज़ किया था तब सोलिटेयर की एक महंगी अंगूठी पहनाई थी।
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
फिट मॉम शिल्पा शेट्टी को तो आप सभी जानते होंगे। 22 नवंबर 2009 में शिल्पा ने बिज़नेस मैन राज कुंद्रा से शादी की थी लेकिन क्या आप जानती है कि शिल्पा की शादी के समय उनके पति राज कुंद्रा ने उन्हें तोहफे में डायमंड की रिंग पहनाई थी। इस रिंग की कीमत लग-भग 3 करोड़ है।
Read more: अब नहीं करना होगा इंतजार, आप यहां लीजिए अपने फेवरेट सेलिब्रिटी के साथ सेल्फी
करीना कपूर
कूल मॉम करीना ने जब छोटे नवाब सैफ अली खान से जब शादी की थी तब सैफ ने 5 कैरट प्लैटिनम डायमंड की रिंग पहनाई थी। ये कपल 16 अक्टूबर 2012 के दिन शादी के बंधन में बंध गए थे।
ऐसी कई और एक्ट्रेसेस है जिन्हें उनकी शादी में मिल चुकी है एक से बढ़कर एक वेडिंग रिंग। जानने के लिए वीडियो देखना ना भूले।
Credits
Editor - Anand Sarpate
Producer - Rohit Chavan