बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी फिलहाल क्वांरटाइन में हैं, लेकिन रमजान के पाक महीने में वह घर में ही सेलिब्रेट कर रही हैं। हुमा कुरैशी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत अनुराग कश्यप की चर्चित फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से की थी। पहली ही फिल्म के जरिए वह बॉलीवुड में पॉपुलर हो गई थीं। अब तक हुमा ने डेढ़ इश्किया, बदलापुर, एक थी डायन, दोबारा, लव-शव ते चिकन खुराना जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। बॉलीवुड में काम करते हुमा को बहुत लंबा वक्त नहीं हुआ है और इतने कम वक्त में उन्होंने अपने एक्टिंग टैलेंट से दर्शकों को इंप्रेस किया है। हुमा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए भी चर्चित रहती हैं। आइए देखते हैं उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें
1एनिमल प्रिंट में लाजवाब लुक

चाहें वेस्टर्न हो या एथनिक लुक, हुमा कुरैशी हर लुक में गजब ढाती हैं। यहां हुमा एनिमल प्रिंट वाली ड्रेस में इंप्रेसिव लुक दे रही हैं।
2पार्टी वाला लुक

हुमा कुरैशी पार्टी के लिए खास अंदाज में तैयार होना पसंद करती हैं यहां हुमा ने ब्राउन कलर का एंब्रॉएड्री वाला ड्रेस पहना है, जो उन पर खूब फब रहा है।
3कैजुअल लुक है शानदार

हुमा कुरैशी अपनी ड्रेसेस के साथ अक्सर एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। यहां हुमा ने व्हाइट कलर के टॉप के साथ स्कर्ट और बेल्ट की पेयरिंग की है, जो उन पर खिल रही है।
4शॉर्ट ड्रेस में स्मार्ट लुक

अगर आपको शॉर्ट ड्रेसेस अपील करती हैं तो आप हुमा कुरैशी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां हुमा ने ब्लैक कलर की शाइनिंग वाली ड्रेस पहनी है और इसके साथ उनके हूप्स उनके लुक को ग्लैमरस बना रहे हैं।
5ब्लू पैंटसूट वाला लुक

अगर आप पैंटसूट ट्राई करना चाहती हैं तो हुमा कुरैशी के इस ब्लू पैंटसूट वाले लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। हुमा ने नियॉन कलर के टॉप के साथ ये पैंटसूट पहना है, जो उन्हें स्मार्ट लुक दे रहा है।
6फेस्टिव लुक में हुमा

यहां हुमा रमजान के पवित्र महीने के शुरू होने की खुशी में पारंपरिक लुक में नजर आ रही हैं। इस लुक में उनके खुले बाल और भी ज्यादा आकर्षक लग रहे हैं।
7मिड लेंथ ड्रेस

हुमा समर्स में कंफर्टेबल ड्रेस पहनना पसंद करती हैं। यहां हुमा ने ग्रे और व्हाइट कलर की स्ट्राइप्स वाला बेल्टेड ड्रेस पहना है। इस ड्रेस के साथ उनके लहराते बाल आकर्षक लग रहे हैं।
8सीक्वेंस वर्क वाले टॉप के साथ फंकी लुक

अगर आप ड्रेसेस के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो हुमा की इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां हुमा ने ब्लू कलर का सीक्वेंस वर्क वाले टॉप के साथ व्हाइट स्कर्ट पहनी है। इस लुक के साथ उनकी पोनी टेल उन्हें स्मार्ट लुक दे रही है।
9कॉलेज गर्ल वाला लुक

अगर आप कॉलेज जाने वाली टीनेजर्स की तरह ड्रेसअप होना चाहती हैं तो हुमा की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां हुमा ने लाइट ऑरेंज कलर के टॉप के साथ डेनिम जैकेट और शॉर्ट स्कर्ट की पेयरिंग की है, जो उन पर काफी खूबसूरत दिख रही है।
10व्हाइट डेनिम वाला लुक

अगर आपको डेनिम ड्रेसेस अच्छी लगती हैं तो आप हुमा के इस वेस्टर्न लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां हुमा ने व्हाइट डेनिम जैकेट और जींस के साथ ब्लू प्रिंट वाला टॉप पहना है और इसमें वह स्टनिंग लुक दे रही हैं।