herzindagi

बेस्ट ड्रेसेस ऑफ़ द वीक में सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और भी कई एक्ट्रेसेस ने कैरी किया ब्लैक

अक्सर ऐसा होता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस पूरे वीक एक जैसी ड्रेस नहीं मगर एक जैसे कलर्स में दिखाई देती हैं। आप इसे इत्तेफ़ाक़ भी कह सकती हैं मगर, इस वीक बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ब्लैक अवतार में नजर आईं और सभी एक से बढ़कर एक लग रही थीं। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट-

Pooja Sinha

Her Zindagi Editorial

Updated:- 16 Nov 2018, 15:11 IST

श्रद्धा कपूर

Create Image : Image Courtesy: Instagram.com (@shraddhakapoor)

श्रद्धा कपूर ने इस वीक कैरी किया ब्लैक ज़ारा की मैटेलिक ड्रेस जिसमें वो बेहद स्टाइलिश और क्लासी लग रही हैं। तान्या घर्वी ने इन्हें स्टाइल किया है और हेयर एंड मेकअप का क्रेडिट जाता है श्रद्धा नाईक और निकिता मेनोन को। स्ट्रेट हेयर्स औ र्ब्लैक सिंपल हील्स ने इस लुक को और भी परफेक्ट टच दिया है।

Read more: साड़ियों से हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस को बेहद प्यार, देखिये शिल्पा शेट्टी से लेकर करिश्मा कपूर का Saree Look

काजोल

Create Image : Image Courtesy: Instagram.com (@gauriandnainika)

करण जौहर के शो ‘कॉफ़ी विद करण’ पर अपने अपीयरेंस के लिए काजोल ने चुना गौरी एंड नैनिका की यह ब्लैक पेन्सिल ड्रेस! शोल्डर पर बने फ्रिल्स और डीप V-नैक स्टाइल भी काफी अच्छा है। न्यूड मेकअप और स्ट्रेट हेयर्स के साथ उन्होंने कैरी किये पर्पल कलर के हाई हील्स के पम्प्स!

मानुषी छिल्लर

Create Image : Image Courtesy: Instagram.com (manushi_chhillar)

शिमरी ब्लैक ड्रेस और मानुषी छिल्लर की Toned बॉडी... Wow! एक फैशन मैगज़ीन के फोटोशूट के लिए मानुषी ने चुना Falguni Shane Peacock India की यह बॉडी फिट ड्रेस! Messy-Hairs का लुक दिया मोहित राय ने और Florian Hurel ने मानुषी को परफेक्ट मेकअप दिया, ज़रा स्मोकी आयज़ तो देखिये।

तमन्ना भाटिया

Create Image : Image Courtesy: Instagram.com (tamannaahspeaks)

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने ब्लैक कलर को पैंट्स, टीब स्टाइल टॉप और खूबसूरत लॉन्ग जैकेट में कैरी किया। ब्रैंड Mishru का आउटफिट, Aquamarine का ब्लैक चोकर और Zara के हाई हील्स... इन सभी को तमन्ना के लिए चुना है स्टाइलिस्ट श्वेता मालपानी ने। माधुरी नाखाले और चांदनी मोहिन्द्र दरवार ने तमन्ना का हेयर एंड मेकअप किया। 

सारा अली ख़ान

Create Image : Image Courtesy: Instagram.com (saraalikhan95)

फ़िल्म ‘केदारनाथ’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं सारा अली ख़ान ने भी इस सपताह अपने ब्लैक अवतार से सभी का दिल जीता है। सब्यसाची के ब्लैक फ्लावर प्रिंटेड लहंगे और शिमरी टॉप और दुप्पट्टे में सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तान्या घर्वी ने इन्हें स्टाइल किया है और मेकअप किया है करीना कपूर के पर्सनल मेकअपमैन पॉम्पी हंस ने।

Read more: दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, करीना कपूर ख़ान, सोनम कपूर... ये हैं बेस्ट ड्रेस ऑफ़ द वीक

करिश्मा कपूर

Create Image : Image Courtesy: Instagram.com (therealkarismakapoor)

करिश्मा कपूर भी इस वीक सब्यसाची की ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी में नज़र आईं। इसके साथ उन्होंने गोल्डन-क्रीम कलर के हाई नैक टॉप को कैरी किया है जो कि बहुत अच्छा लग रहा है। खूबसूरत राउंड-बटन स्टाइल की गोल्डन ज्व्लेअरी और उनका टाइट हेयर-बन भी इस लुक के साथ बहुत अच्छा लग रहा है।

Read more: करीना से लेकर करिश्मा तक, इस फेस्टिव सीजन में छाया रहा ब्लैक कलर

इलियाना डी’क्रूज़

Create Image : Image Courtesy: Instagram.com (ileana_official)

इलियाना डि’क्रूज़ ने ब्लैक को मैरून कलर के साथ ट्विस्ट करके पहना है। उनकी साड़ी मैरून तो है मगर उसका चौड़ा बॉर्डर ब्लैक है, साथ में मैच करता हुआ स्ट्रिप स्टाइल का ब्लैक टॉप भी है। हीरल भाटिया ने उनके स्ट्रेट हेयर्स को सेट किया है, दिव्या छबलानी ने उनका मकेय्प किया है और उनकी स्मोकी आयज़ तो कमाल की है। हाथों में दो स्टाइलिश कड़े और रिंग्स भी उनके इस लुक का हिस्सा थे।