इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के पास हैं लाखों रुपये के हैंडबैग्स

ब्यूटी और स्टाइल में हम हमेशा बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को फॉलो करते हैं। अगर ऐसा है तो हम आपके लिए इस वीडियो में लाएं इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के हैंडबैग्स की पूरी details जिन्हें आपके लिए जानना है काफी जरूरी।

Gayatree Verma

चाहे स्टाइल की बात हो या फिर ब्यूटी की... देश में हर महिला बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को ही फॉलो करती हैं। पार्टी में कहीं जाना होता है तो कोई करीना कपूर का स्टाइल कैरी करती है तो कोई दीपिका पादुकोण। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो ये वीडियो आपके लिए जरूरी हो सकता है। क्योंकि इस वीडियो में हम आपको बताने वाले हैं उन हैंडबैग्स के बारे में जिन्हें आपकी फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कैरी करती हैं। 

करीना कपूर 

करीना कपूर के पास कई ब्रांडेड बैग्स के कलेक्शन हैं। करीना के पास Chanel, Bottega और Givenchy के ब्रांड के हैंडबैंग्स हैं। इन बैग्स की कीमत लाखों रुपये में है। उनके पास एक बैग ही जिसकी कीमत 8.26 लाख रुपये है। 

ना...ना.. बैग्स की कीमत सुनकर हैरान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि भले ही इन बैग्स की कीमत बहुत अधिक है लेकिन ये बैग्स काफी फैंसी हैं जो आपकी पर्सनेलिटी में चार चांद लगा देंगे।     

आलिया भट्ट

b town divas fashionable handbags inside

अगली बॉलीवुड फीमेल सुपरस्टार आलिया भट्ट की बैग्स को लेकर पसंद काफी अलग है। आलिया भट्ट के पास uber लग्जरी ब्रांड्स के बैग्स हैं। वे TOD’S fringed ब्रांड का बैग कैरी करना पसंद करतीं हैं। इसकी कीमत 1 लाख रुपए है। 

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेस में शुमार दीपिका पादुकोण के बैग्स भी उनके स्टाइल स्टेटमेंट में खास आहमियत रखते हैं। यह भी करीना की तरह Hermes Birkin Epsom ब्रांड के बैग कैरी करना पसंद करती हैं। उनके बैग की कीमत भी 8.26 लाख रुपए है। इसके अलावा उनके पास Gucci, Chanel ब्रांड के बैग्स भी हैं।

ऐसे ही अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस के फैशनेबल बैग्स की जानकारी के लिए ये वीडियो देखेँ। 

 

Credits

Producer- Rohit Chavan

Editor- Anand Sarpate

Disclaimer