herzindagi

जानिए बॉलीवुड के 10 सुपरहिट गाने कहां हुए हैं शूट

आपको बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म DDLJ का वो गाना तो याद होगा जिसमें काजोल drunk होकर शाहरुख खान के साथ डांस करती हुई दिखाई दी थीं। हां आपको सही याद आ रहा है...ज़रा सा झूम लूं मैं अरे ना रे ना रे ना यही वो गाना है जिसमें काजोल और<a href="http://www.herzindagi.com/hindi/tips-reviews/dont-miss-this-train-you-never-know-if-your-shahrukh-is-waiting-for-you-article-1581" target="_blank"> शाहरुख खान</a> के मस्ती भरे डांस ने हर लड़की को उनका दीवाना बना दिया था। ये गाना स्विट्ज़रलैंड में शूट किया गया था। इस फिल्म के कई ऐसे सुपरहिट गाने हैं जिन्हें स्विट्ज़रलैंड की अलग-अलग जगहों पर शूट किया गया। ऐसा लगता है जिन लड़कियों की dream location स्विट्ज़रलैंड है उन्होंने DDLJ फिल्म एक बार नहीं कई बार देखी होगी।&nbsp; वैसे ये सच है कि बॉलीवुड के गानों की unique location ट्रेवल करने के लिए एक नई जगह discover करने में मदद करती है।&nbsp; DDLJ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की कई ऐसी सुपरहिट फिल्म हैं जिनके गानों और उनकी <a href="http://www.herzindagi.com/hindi/destination/5-unknown-beaches-where-you-can-go-on-date-with-your-partner-slideshow-1580" target="_blank">unique locations</a> के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है, पर क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के सुपरहिट गानों की शूटिंग कहां हुई है। चलिए हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड के सुपरहिट गानों की शूटिंग कहां की गई है।

Kirti Jiturekha

Her Zindagi Editorial

Updated:- 23 Oct 2017, 19:10 IST

ज़रा सा झूम लूं मैं (DDLJ)

Create Image :

फिल्म DDLJ का गाना ज़रा सा झूम लूं मैं की शूटिंग स्विट्ज़रलैंड के Gstaad में की गई थी। Gstaad स्विट्ज़रलैंड की बेहद ही सुन्दर जगह है और यहां हर साल कई टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। 

दिल लगा ना दिल जले (Dhoom 2)

Create Image :

बॉक्स ऑफिस पर Dhoom 2 सुपरहिट फिल्म रही थी। इस फिल्म के दिल लगा ना दिल जले से दिल जल जाएगा गाने में ऐश्वर्या और ऋतिक के डांस को बहुत ज्यादा पसंद किया गया था। इस गाने को ब्राजील के Rio de Janeiro में शूट किया गया था। 

Read more: ये 5 फिल्में जिन्हें देखने के बाद आप बनाएंगी ट्रेवल का प्लान

खुदा जाने ये क्यों हुआ है (Bachna Ae Haseeno)

Create Image :

ये गाना बॉलीवुड का हिट रोमांटिक गाना है। फिल्म Bachna Ae Haseeno के इस गाने में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की chemistry दिखाई दी थी। इस गाने को इटली की Puglia और Bari में शूट किया गया था। 

Read more: शीशे में Padmavati की छवि देख अलाउद्दीन खिलजी बना था उनका दीवाना

तेरी ओर हाय रब्बा (Singh Is King)

Create Image :

Singh Is King फिल्म हिट रही थी लेकिन इस फिल्म का गाना तेरी ओर हाय रब्बा सुपरहिट रहा था। इस गाने में कैटरीना कैफ ने pink कलर की बहुत की खूबसूरत साड़ी पहनी थी। इस गाने को देखने के बाद यही लगता है कि ये गाना Egypt के Great Pyramids of Giza  के अलावा कहीं और शूट नहीं किया जा सकता था।

रंग दे तू मोहे गेरुआ (Dilwale)

Create Image :

शाहरुख खान और काजोल की Dilwale फिल्म का गाना रंग दे तू मोहे गेरुआ रिलीज होते ही लोगों के मुंह पर चढ़  गया था। इस गाने की शूटिंग snow-covered Iceland में की गई थी। इस गाने को शूट करने के लिए Iceland से बेहतर जगह कोई और नहीं हो सकती थी।

Read more: जानिए कहां घूमना पसंद करती हैं Bollywood की top heroines

तू जाने ना (Ajab Prem Ki Ghazab Kahani)

Create Image :

इस गाने में कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर black dress में रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए थे। इस गाने को Turkey के Denizli में शूट किया गया था। 

मैं क्या करूं (Barfi!)

Create Image :

इंडिया में दार्जिलिंग खूबसूरत जगहों में से एक है और इसी जगह पर फिल्म Barfi का गाना मैं क्या करूं की शूटिंग की गई थी। इस गाने में दार्जिलिंग की वादियों में रणबीर और इलियाना के romantic scenes शूट किए गए थे।

Read more: ऐसी 5 जगहें जिसे देखने आप बार-बार जाएंगी दार्जिलिंग

दिल चाहता है (Dil Chahta Hai)

Create Image :

बॉलीवुड के सुपरहिट गानों की बात हो रही हो और ‘दिल चाहता है’ गाने को भूल जाए ये कैसे हो सकता है। इस गाने की शूटिंग गोवा highway पर की गई थी। सैफ, आमिर, अक्षय बड़े ही cool look में नजर आए थे।

ख्वाबों के पंरिदे (ZNMD)

Create Image :

इस फिल्म की किसी भी लोकेशन को देख लीजिए, हर एक लोकेशन आपको ट्रेवल के लिए inspire करेगी। इस फिल्म का सुपरहिट गाना ख्वाबों के पंरिदे स्पेन के Seville में शूट किया गया था।

तुम ही बंधु सखा तुम ही (Cocktail)

Create Image :

इस गाने में पार्टी थीम को बहुत ही खूबसूरत तरीके से शूट किया गया था जिसमें सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डियाना पेंटी पार्टी करते हुए दिखाई दिए थे। साउथ अफ्रीका के cape town में इस गाने की शूटिंग की गई थी।

जानिए बॉलीवुड के 10 सुपरहिट गाने कहां हुए हैं शूट | bollywood superhits songs movies shooting location | Herzindagi