टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। रुपाली गांगुली, अनुपमा का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हो चुकी है। लेकिन, हाल-फिलहाल वह अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं। अनुपमा की सौतेली बेटी ईशा ने उन पर कई आरोप लगाए हैं। इससे पहले अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के बारे में उनके कई को-स्टार भी सीधे तौर पर या घुमा-फिराकर काफी कुछ कह चुके हैं। बात अगर ईशा वर्मा की करें, तो ईशा ने अपने पिता अश्विन के वर्मा के साथ रुपाली के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर काफी कुछ कहा था। यूं तो यह पोस्ट कई साल पुरानी थी लेकिन कुछ दिनों से तेजी से वायरल हो रही थी। इसके बाद, ईशा ने इंस्टाग्राम पर वीडियोज पोस्ट करके भी रुपाली पर कई संगीन इल्जाम लगाए थे। अब रुपाली ने ईशा वर्मा पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है।
चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी ईशा वर्मा पर ठोका मानहानि का मुकदमा
View this post on Instagram
रुपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा पिछले कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में हैं। ईशा ने रुपाली गांगुली पर कई आरोप लगाए। इन आरोपों पर रुपाली ने चुप्पी साधी हुई थी। अब खबरों की मानें तो रुपाली ने ईशा पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रुपाली ने ईशा पर 50 करोड़ की मानहानि का केस किया है। इस मामले में रुपाली गांगुली की वकील सना रईस खान का एक स्टेटमेंट सामने आ रहा है। इसमें उन्होंने कहा है, "हमने रुपाली की सौतेली बेटी को झूठे और गलत बयानों के जवाब में मानहानि का नोटिस जारी किया है....रुपाली ने अपनी सुरक्षा के लिए कोर्ट का सहारा लिया है और यह कानूनी कदम उठाया है।" रुपाली की वकील की तरफ से इसे एक पब्लिकसिटी स्टंट बताया गया है और ईशा के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
ईशा ने प्राइवेट किया अपना सोशल मीडिया अकाउंट
ईशा वर्मा ने रुपाली गांगुली पर कई इल्जाम लगाए थे। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थीं और लगातार इस बारे में बात कर रही थीं। हालांकि, अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर लिया है। इससे पहले ईशा ने रोते हुए एक वीडियो शेयर किया था और इसमें रुपाली के बारे में काफी कुछ कहा था। यहां तक कि उन्होंने एक्ट्रेस पर उन्हें और उनकी मां को जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया था।
यह भी पढ़ें- अनुपमा फेम रुपाली गांगुली के लिए पहचान बनाना नहीं था आसान, जानें एक्ट्रेस की स्ट्रगल स्टोरी
आपको टेलीविजन की अनुपमा यानी रूपाली गांगुली कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Rupali Ganguly, Esha Verma
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों