बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT2) के दूसरे सीजन को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस सीजन के खत्म होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस बार का सीजर दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया है। इस सीजन में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी आई है। वहीं पूजा भट्ट आए दिन अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज खोलते हुए दिखती हैं। चलिए जानते है पूजा भट्ट ने क्या क्या कहा है।
अपने पति से क्यों अलग हुई पूजा भट्ट?
एक एपिसोड में पूजा, बेबिका धुर्वे से अपने पास्ट लाइफ के बारे में बात करते नजर आती है। जब बेबिका ने पूजा भट्ट से पूछा कि क्या वे मैरिड हैं? तो एक्ट्रेस ने कहा मेरी शादी को लगभग 11 साल हो गए थे। फिर हमने फैसला किया कि कुछ ठीक नहीं है तो झूठ बोलकर क्यों जीना। ऐसे में शादी के 11 साल बाद हमने अलग होने का फैसला किया।
पूजा भट्ट को है इन बातों का पछतावा
पूजा भट्ट ने एक एपिसोड के दौरान कहा था कि मुझे उन चीजों का पछतावा है जो चीजें मैंने की भी नहीं है और लोग मुझे उनके लिए काफी कुछ सोशल मीडिया पर बोलते हैं। हालांकि मैंने जो चीजें की है उसके लिए मुझे बिलकुल भी पछतावा नहीं है।
तलाक के दर्द में डूब गई थी पूजा भट्ट
पूजा भट्ट घर में अपनी साथी प्रतियोगी जिया शंकर से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वह जब अपने पति से अलग होने का फैसला लिया था तो वह काफी ज्यादा परेशान थी। पूजा भट्ट के अनुसार, 'मेरी जिंदगी का सबसे खराब पीरियड वो था जब मैं अपने पति से अलग हो रही थी।
इसे भी पढ़ेंःये हैं बिग बॉस शो के बारे में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले कुछ सवाल
पूजा भट्ट थी काफी पजेसिव
पूजा कंटेस्टेंट से बात करते हुए कहती है कि- जब वह 20 साल की थी तब वह बहुत पजेसिव थीं और हर इमोशन पर स्ट्रांग होल्ड रखती थीं। पूजा ने आगे यह भी बताया कि अब वह मन से मन की समझना चाहती हैं और किसी ऐसे इंसान की तलाश करती हैं जो उनके साथ साइलेंस शेयर कर सकें।
इसे भी पढ़ेंःबिग बॉस के इन सदस्यों को मिला मास्टरमाइंड का टैग
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों