By Pooja Sinha03 Jul 2019, 14:50 IST
गर्मियों के दौरान लगभग सभी को स्कैल्प में खुजली, ड्राई और फ्रिजी बालों जैसी आम समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में आपकी सुंदरता को बढ़ाने वाले बाल अपनी चमक खोने लगते हैं, और कमजोर हो जाते हैं। जी हां बाल चाहे कैसे भी हो, उन्हें केयर की जरूरत होती है। बिना केयर के हेल्दी और शाइनी बाल भी खराब हो जाते हैं। लेकिन अगर बालों की अच्छे से केयर की जाए तो ड्राई हेयर भी रेशमी हो जाते हैं। हेल्दी बालों के लिए आपको पार्लर जाकर हेयर स्पा, पैक्स आदि पर पैसे खर्च की जरूरत नहीं है। अगर आपको भी गर्मियों में बालों की इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपके लिए एक आसान और प्रभावी हेयर पैक लेकर आए है जो आपकी बालों की सभी समस्याओं का एक इलाज है। यह पैक आपको स्मूथ, सिल्की और शाइनी बाल पाने में हेल्प करता है। आपको इस समर हेयर पैक के लिए एलोवेरा जैल, शहद और अपने पसंद के किसी भी हेयर ऑयल की जरूरत होती है। इस हेयर पैक को बनाने का तरीका जानने के लिए इस वीडियो को देखें और गर्मियों के दौरान अपनी बालों की समस्याओं को अलविदा कहें।