एलोवेरा स्किन की जलन से तुरंत राहत देने और ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाने में हेल्‍प करता है। यह एक प्रभावी नाइट क्रीम भी है। एलोवेरा हैक्स जानने के लिए यह वीडियो देखें।
Updated:- 2019-06-26, 10:57 IST
क्या आपने कभी सोचा है कि हरे कांटेदार पौधे यानि एलोवेरा के कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं? अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल और अमीनो एसिड भरपूर एलोवेरा ना केवल आपकी हेल्थ के लिए बल्कि स्किन के लिए भी बहुत अच्छा है। एलोवेरा स्किन की जलन से तुरंत राहत देने और ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाने में हेल्प करता है। यह एक प्रभावी नाइट क्रीम भी है। एलोवेरा हैक्स जानने के लिए यह वीडियो देखें।
आपको लगातार त्वचा की जलन से तुरंत राहत के लिए, ताजा एलोवेरा लगाना चाहिए। साथ ही ताजा एलोवेरा स्क्रब बनाकर आप ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए आपको फ्रेश एलोवेरा जैल में एक चम्मच शुगर मिलाकर तैयार स्क्रब को ब्लैकहेड्स वाली स्किन पर कम से कम 2-3 मिनट तक मसाज करनी होगी। यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करके ग्लोइंग स्किन देता है।
एलोवेरा एक प्रभावी नाइट क्रीम की तरह भी काम करता है। एक चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें 1 विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं, इसे अपनी त्वचा पर लगाने से पहले अच्छी तरह मिला लें। इसे रात भर छोड़ दें और खुद में बदलाव देखें। एलोवेरा स्किन पर समय से पहले होने वाली झुर्रियों को रोकने में हेल्प करता है।
मेकअप लगाने से पहले एलोवेरा जैल लगाने से आपको अपने लुक में एक बेहतरीन फिनिश मिलेगा।
तो बिना देरी किए एलोवेरा को अपनी स्किन का सबसे अच्छा दोस्त बनाएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।