महिलाएं चेहरे पर निखार लाने के लिए कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स से लेकर ब्यूटी ट्रीटमेंट तक बहुत कुछ आजमाती हैं, लेकिन कई बार उन्हें चेहरे पर मनचाहा निखार नजर नहीं आता। बाजार के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स कई बार स्किन को सूट नहीं करते और उनके रिएक्शन की वजह से कई बार स्किन को नुकसान पहुंचता है। अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रही हैं तो स्किन को रेशम सा मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए दही शहद और गुलाब का फेसपैक चेहरे के लिए ट्राई कर सकती हैं।
दही, शहद और गुलाब का फेसपैक देता है गोरा निखार
दही, शहद और गुलाब, ये तीनों तत्व स्किन का निखार बढ़ाने के लिए काफी ज्यादा यूज किए जाते हैं। अगर आप भी इनसे मनचाहा ग्लो पाना चाहती हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसका आसान तरीका, जिसे आप इस वीडियो में देख सकते हैं। इस तीनों तत्वों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। 10-15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। आप पाएंगी कि स्किन पहले से ज्यादा निखरी हुई और मुलायम नजर आ रही है। इस फेस पैक का नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे की फाइन लाइन्स कम हो जाती हैं और यंग लुक नजर आता है।