बदलते मौसम में स्किन का ख्याल रखना बेहद ज़रूरी है क्योंकि मौसम के साथ- साथ स्किन भी बदलती है। बात अगर ऑयली स्किन की करें तो ऑयली स्किन पर न तो कोई मेकअप ज़्यादा देर तक टिकता है और बढ़ते प्रदूषण के कारण धूल- मिट्टी भी चिपक जाती है जिस से कई तरीके की स्किन प्रॉब्‍लम्‍स होने लगती है। एक्‍ने तो हर ऑयली स्किन वाले की सबसे बड़ी परेशानी है क्योंकि ये स्किन पर अपने निशान छोड़ जाते है। खासकर जॉब और कॉलेज जाने वाली लड़कियां ऑयली स्किन को लेकर परेशान रहती है। अगर आप भी ऑयली स्किन से परेशान हैं तो इस आर्टिकल में बताएं होममेड मॉश्‍चराइजर को जरूर ट्राई करें। और इनके सबसे अच्‍छी बात यह है कि यह घर में ही मौजूद चीजों से आसानी से बन जाता है।
वैसे तो खीरे के बहुत सारे फायदे है लेकिन ऑयली स्किन की बात की जाये तो खीरे का रस लगाने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है क्योंकि खीरे में विटामिन A , विटामिन E, विटामिन C और पोटैशियम की भरपूर मात्रा में होता है जो स्किन के लिए फायदेमंद होती है। इससे चेहरे पर लगाने से ऑयल को कंट्रोल किया जा सकता है।
गुलाब तो अपनी खुशबू के लिए फेमस है ही साथ ही स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है क्योंकि गुलाब में विटामिन C और antioxidant की भरपूर मात्रा मौजूद है जो स्किन को मुलायम बनाती है। गुलाब के साथ- साथ एलोवेरा भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि एलोवेरा में मिनरल्स और विटामिन्स की भरपूर मात्रा मौजूद है जो स्किन को moisturise करती है। गुलाब जल, गुलाब की पत्तियां और एलोवेरा को मिला कर रोज़ाना लोशन की तरह इस्तेमाल करने से स्किन सॉफ्ट हो जाती है।
नारियल का तेल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण स्किन के लिए परफेक्ट moisturiser है। रोज़ाना नारियल तेल लगाने से आपको कभी भी स्किन की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। साथ ही नारियल के तेल से त्वचा को किसी भी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होता है।
ग्लिसरीन और गुलाब जल न केवल स्किन को स्मूथ बनाता है बल्कि ग्लिसरिन ऑयली स्किन के लिए एक बेस्ट मॉश्चराइजर भी है, क्योंकि ये स्कीन में जल्द ही absorb हो जाता है और स्किन को स्मूथ बनाता है। अगर आप चाहे तो ग्लिसरीन में गुलाब जल या नींबू को मिक्स कर सकते है, इस से आपकी त्वचा स्मूथ होने के साथ ग्लो भी करेगी और स्किन से ऑयल भी कम होगा।
दूध से स्किन को बहुत सारे फायदे है जैसे दूध स्किन को मॉइश्चराइज करता है क्योंकि दूध में विटामिन-बी, alpha hydroxy acids, कैल्शियम मौजूद है जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। दूध स्किन को स्मूथ और ग्लोइंग बनाता है और स्किन से ऑयल की मात्रा कम करता है। इसके लिए आप अपने चेहरे पर दूध को कॉटन की मदद से लगाएं।
Image Credit: Pxhere.com