आपकी खुशी हमेशा आपकी मुस्कान से झलकती है। जी हां हम टी.वी पर आने वाले विज्ञापनों की बात नहीं कर रहे हैं। आपकी life में आपकी मुस्कान बेहद जरूरी होती है। आपकी खिल-खिलाती मुस्कान हमेशा सामने वाले पर एक positive impact छोड़ती है। लेकिन ये तब ही होता है जब आपके दांत सुदंर और सफेद हों। नहीं तो पीले दांतों वाली मु्सकान कई बार फीकी पड़ जाती है।
प्रोडक्ट से होते हैं दांत पीले
शायद आप इस बात से अनजान हों लेकिन ये सच है कि रोजाना के कैमिकल्स से भरे products आपके दांतो की चमक छीन रहे हैं। जिसकी वजह से दांतों के ऊपर एक पीली परत चढ़ जाती है जो दिखने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है।
पानी में भी मिला होता है केमिकल
यहीं नहीं, आपके पीने के पानी तक में कैमिकल्स मिला होता है जो आपके दांतो की shine छीन लेते हैं। अगर आप में से कोई तंबाकु यूज़ करती हैं तो वो बदबू पैदा करने का कारण भी बन जाती हैं। जिसकी वजह से मसूड़ों से बदबू तक आने लगती है और आपको अपने दोस्तों के बीच में शर्मिंदा तक होना पड़ता है। और ये सब तक है जब दांतो को shiny और हेल्दी बनाये रखना काफी आसान है। इसके लिए आपको केवल अपने किचन की तरफ रुख करना होगा। किचन में रखे कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर आप अपने दांतों को इन्हें सफेद और shiny बना सकतीं हैं। तो चलिए आज इस आर्टिकल में जानते हैं उन घरेलू उपायों के बारे में जो आपके दांतो को चमकदार और white बनायेंगे।