Herzindagi Newsletter
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं
By Pooja Sinha18 Jun 2019, 11:43 IST
हम जब भी बॉडी पर मिस्ट या परफ्यूम लगाते हैं, इसकी खुशबू कुछ देर बाद ही चली जाती है। कुछ तरह की स्किन पर तो परफ्यूम थोड़ी सी देर में ही गायब हो जाता है। आप भी हमेशा इस बात से परेशान रहती हैं कि महंगे और अच्छे ब्रांड का परफ्यूम इस्तेमाल करने के बावजूद खुशबू कुछ समय बाद खत्म क्यों हो जाती है? तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि आज हम आपके लिए खुशबू को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए कुछ हैक्स लेकर आए हैं। वीडियो में दिए इन हैक्स को अपनाकर आप पूरा दिन महकती रहेंगी।
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं