<p style="text-align: justify;">आजकल आईशैडो के डिफ्रेंट शेड्स ट्रेंड में हैं। लड़कियों के बैग में मौजूद मेकअप किट का अक्सर लड़के चलता-फिरता ब्यूटी पॉर्लर कहकर मजाक उड़ाते हैं। अब यार लड़कियां हैं तो मेकअप करेंगे ही ना... afterall मेकअप करने का हक है हमारा। अगर आईशैडो की बात करें तो कुछ लड़कियां आईशैडो को बहुत lightly लेती हैं। लेकिन ये बात भी सच है कि अगर आईशैडो के अच्छे शेड्स लगाए जाए तो ये हमारी ब्यूटी को कई गुना तक बढ़ा देते हैं। <p style="text-align: justify;">जिस तरह आप तैयार होते वक्त अपने फेस मेकअप के साथ अपनी accessories को कपड़ों से मैच करती हैं। उसी तरह से अगर आप अपने आईशैडो के शेड को अपने outfit से मैच करेंगी तो आप काफी ज्यादा डिफ्रेंट और attractive लग सकती हैं। ज्यादातर लड़कियां इस confusion में रहती हैं कि कौन सी ड्रेस पर कौन सा शेड मैच करेगा। सही कहा ना? तो आज हम आपको ड्रेस से मैचिंग शेड लगाने के लिए कुछ easy tips बता रहे हैं। आइए जानते हैं क्या—
ब्लैक आउटफिट को सबसे बोल्ड और स्टाइलिश कहा जाता है। पार्टी या कोई स्पेशल मौको पर लड़कियां ब्लैक आउटफिट को ही चुनती हैं। इस आउटफिट में आप smoky eyes के साथ काफी हॉट नजर आएंगी। सिल्वर आइशेड भी इस ड्रेस के साथ cool लगता है।
वैसे तो गोल्ड आईशैडो हर इंडियन टोन और ड्रेस के साथ अच्छा लगता है। लेकिन पर्पल आउटफिट के साथ गोल्ड आईशैडो काफी charming लगता है। अगर आप दिन में पर्पल ड्रेस पहन रही हैं तो लाइट पर्पल और पिंक आईशेड लगाएं। अगर रात में पर्पल ड्रेस पहननी है तो फ्रयूशिया या डार्क पर्पल लगाएं। अगर आप हॉट दिखना चाहती हैं तो पर्पल और ब्लैक शेड से स्मोकी आईशेड ट्राई करें।
30 प्लस वुमन अगर आरेंज आउटफिट पहनती हैं तो उन्हें रस्ट, काॅप, पीच और ग्रीन शेड्स से अपनी आंखों को decorate करना चाहिए। अगर रात को इस आउटफिट के साथ निकल रही हैं तो स्मोकी या गोल्ड और ब्लैक शेड से अपनी आंखों को कम्प्लीट करें।
Read More: ये make-up हैं ट्रेंड में, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लीजिए टिप्स
ये बहुत ही सॉफ्ट और डिफ्रेंट आउटफिट है। इसमें आप अपनी आंखों को गुलाबी या सिल्वर कलर के शेड्स से सजा सकती हैं। ग्लैमर्स लुक के लिए स्पार्कलिंग सिल्वर कलर ट्राई कर सकती हैं।
रेड आउटफिट को सेक्सी कलर भी कहा जाता है। इस कलर के किसी भी आउटफिट के साथ हर तरह का आईशैडो जचता है। लेकिन आप इस आउटफिट के साथ ब्लैक शेड ट्राई करके आंखों को ड्रैमेटिक स्मोकी लुक दे सकती हैं।