पार्टियों का सीज़न शुरू होने वाला है। हर लड़की का ख्वाब है कि वो सबसे खूबसूरत दिखे और सबकी निगाहें सिर्फ उसी पर आ कर रुके लेकिन खूबसूरत दिखने के लिए सबसे पहले ज़रूरी है सही ड्रेस का चुनाव करना और साथ ही सही ड्रेस के आलावा ज़रूरी है परफेक्ट eye make-up. हर लड़की अलग दिखना चाहती है लेकिन हर बार की तरह एक ही तरह का make-up करने से पूरी मेहनत रखी की रखी रह जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लीजिए ये नये तरह के मेकअप टिप्स।
अगर आप पसंद करती हैं dark और bold make-up तो एक नज़र डालिए शिल्पा शेट्टी पर जिसमें शिल्पा ने aubergine color का eye shadow लगाया है साथ ही nude pinkish color की लिपस्टिक में शिल्पा बेहद glamourous लग रही हैं। शिल्पा का make-up Mehak Oberoi द्वारा किया गया है। अगर आप भी bright color की ड्रेसस पहना पसंद करती है तो शिल्पा से inspire ज़रूर हो।
अदिति राव हैदरी वैसे तो खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं लेकिन अदिति की असली खूबसूरती उनकी मासूमियत में ही दिखती है। इस इमेज में अदिति ने अपनी मासूमियत को खूब अच्छे से बरकरार रखते हुए thin wing shape eye liner लगाया है साथ ही pink color की लिपस्टिक में अदिति बेहद elegant लग रही हैं।
सोनाक्षी सिन्हा वैसे तो बॉलीवुड की दिवा है ही लेकिन उनको पसंद है सबसे अलग तरह का bold make-up. Nileysh Parmaar द्वारा सोनाक्षी का make-up किया गया जिसमें सोनाक्षी ने metallic color eye shadow लगाया हुआ है जिसे smokey eye कहते है, साथ ही matte pink color की लिपस्टिक में सोनाक्षी bold के साथ- साथ बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं।
वैसे jacqueline बेहद cute हैं लेकिन उन्हें अच्छे से पता है की सोबर लुक के साथ elegant कैसे दिखा जाए। Namrata Soni द्वारा किया गया jacqueline का make-up बेहद elegant लग रहा है जिसमें jacqueline ने bold brown color ki लिपस्टिक से अपने लिप्स को हाईलाइट किया हुआ है साथ ही eyes को सोबर ही रखा है। अगर आप को नहीं पसंद ज्यादा make-up तो ज़रूर try कर करें इस तरह का make-up और दिख सकते है elegant.
डायना पेंटी वैसे तो बेहद खूबसूरत है लेकिन उन्हें अपनी इस खूबसूरती का सही इस्तेमाल करना भी आता है। Namrata Soni और Richa Jain द्वारा किया गया ये sweet और graceful make-up जिसमें डायना ने nude लिपस्टिक के साथ out of the bed लुक से अपनी खूबसूरती और sweetness को बरकरार रखते हुए अपनी खूबसूरती का सही इस्तेमाल किया है। अगर आपको भी पसंद है sweet make-up तो ज़रूर follow करें डायना का लुक।
करीना वैसे तो बेहद खूबसूरत है लेकिन अपनी खूबसूरती पर चार चाँद कैसे लगाए जाए ये करीना अच्छे से जानती है। इस इमेज में करीना ने nude लिपस्टिक के साथ eye lashes को ज़्यादा हाईलाइट किया है जिसकी वजह से करीना बाकी सबसे अलग लग रही हैं। आप भी इस तरह की टिप्स को follow कर सकती है और दिख सकती हैं बेहद glamourous