By Gayatree Verma08 Feb 2018, 13:00 IST
दीपिका पादुकोण की गिनती खूबसूरत ऐक्ट्रेस में होती है। और हो भी क्यों ना ... वह हैं भी इतनी सुंदर। तभी तो वो हर फैशन डिज़ाइनर की पहली पसंद है। हाल ही में उन्होंने सब्यसाची के लिए फोटोशूट करवाया है जिसमें वो काफी सुंदर लग रही हैं। सब्यसाची की इस ट्रेडिशनल ड्रेस में दीपिका काफी रॉयल दिख रही हैं। दीपिका के इस रॉयल अंदाज को देखकर आप दंग रह जाएंगी।
वैसे भी दीपिका और सब्यसाची जब भी साथ में आते हैं तो वो हर किसी को हैरान कर देते हैं। पद्मावत में राजसी लुक के बाद दीपिका ने इस फोटोशूट के लिए रानी सा लुक कैरी किया है।
इस फोटोशूट में दीपिका काफी खूबसूरत दिख रही हैं। ये नया फोटोशूट सब्यसाची के न्यू वेंचर के लिए कराया गया है। यह नया वेंचर एक पॉपुलर पेंट ब्रैंड का हिस्सा है। इस फोटोशूट में उन्होंने बंगाल के आर्टिस्टिक एरा को रिप्रेजेंट किया है। इस फोटोशूट में दीपिका ने साड़ी और झुमके पहनें जिसके साथ लाल बिंदी को कैरी किया है। ये लाल बिंदी दीपिका की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।
कुछ फोटोज़ दीपिका ने राजस्थानी मांगटीका के साथ भी खिंचाएं हैं। यह मांगटीका दीपिका पर काफी फब रहा है और उन्हें रानी सा का लुक दे रहा है।
दीपिका के इन फोटोज़ को सब्यसाची ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कुछ यादों के साथ शेयर किया है। ये फोटोज़ और सब्यसाची की यादें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। तो आप भी एक नजर इन फोटोज़ पर डालें।
Producer- Prabhjot Kaur
Editor- Syed Afraz