मानसून में इन 3 नुस्‍खों से महिलाएं करें अपनी स्किन की केयर

इस वीडियो में दिए 3 नुस्‍खों की मदद से आप अपनी स्किन को मानसून में होने वाली समस्‍याओं से आसानी से बचा सकती हैं।

Pooja Sinha

मानसून में जिस तरह आपको अपनी हेल्‍थ का खास ख्‍याल रखना होता है, ठीक उसी तरह आपकी स्किन भी एक्‍स्‍ट्रा केयर मांगती हैं। क्‍योंकि मानसून स्किन से जुड़ी कई समस्‍याएं जैसे ऑयली स्किन, चिपचिपाहट और ब्‍लैक हेड्स आदि अपने साथ लेकर आता है। अगर आप इन समस्‍याओं से बचना चाहती हैं तो इस वीडियो में दिए 3 उपायों को अपना सकती हैं। इन सभी उपायों की सबसे अच्‍छी बात यह है कि सारी चीजें आपको घर में आसानी से मिल जाएगी और इन घरेलू चीजों के कोई साइड इफेक्‍ट भी नहीं होते हैं। तो देर किस बात कि आइए इस वीडियो को देखें और अपनी स्किन को मानसून में होने वाली समस्‍याओं से बचाएं।





Disclaimer