image

Kanya Rashifal January 2026: सेहत में हो सकता है सुधार, इंवेस्‍टमेंट में मि‍लेगा फायदा; यहां जानें कैसा रहेगा कन्‍या राश‍ि की मह‍िलाओं का पूरा मह‍ीना

जनवरी 2026 का ग्रह गोचर कन्या राशि की महिलाओं के लिए संतान सुख और बौद्धिक विजय के नए अवसर लेकर आएगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कन्या राशि का जनवरी माह का राशिफल?
Editorial
Updated:- 2025-12-29, 15:51 IST

Virgo Monthly Horoscope: जनवरी 2026 का ग्रह गोचर कन्या राशि की महिलाओं के लिए संतान सुख और बौद्धिक विजय के नए अवसर लेकर आएगा। क्योंकि 14 जनवरी को सूर्य का मकर राशि में प्रवेश मकर संक्रांति के साथ आपके सृजनात्मक केंद्र को जागृत करेगा और 16 जनवरी को मंगल का मकर राशि में उच्च का होना आपकी निर्णय क्षमता को अद्भुत धार देगा।

23 जनवरी को वसंत पंचमी का उत्सव आपकी छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने का मंच प्रदान करेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कन्या राशि का जनवरी माह का राशिफल?

कन्या राशि का मासिक प्रेम राशिफल (Virgo Monthly Love Horoscope)

कन्या राशि की महिलाओं के व्यक्तिगत जीवन में इस महीने संतान की उपलब्धियों से घर का गौरव बढ़ेगा। आप बच्चों के भविष्य के लिए कुछ बड़े निवेश करेंगी। पुराने मित्रों के साथ अचानक मेल-मुलाकात पुरानी यादों को ताजा करेगी और सामाजिक उत्सवों में आपकी बुद्धिमत्तापूर्ण चर्चाओं की धाक जमेगी। इससे लोग आपसे प्रभावित होंगे। मकर संक्रांति के बाद घर में किसी धार्मिक अनुष्ठान या कथा का आयोजन होगा जो पारिवारिक सदस्यों के बीच अनुशासन और मर्यादा को बढ़ाने वाला सिद्ध होगा। आप परिवार की धुरी बनकर उभरेंगी।

उपाय: बुधवार के दिन गाय को साबुत मूंग और गुड़ खिलाएं।

यह भी पढ़ें- Aaj Ka Kanya Rashifal 29 December 2025: बुध का गोचर कन्या राशि के लोगों को दिलाएगा सुख-समृद्धि, आज नया वाहन या मकान खरीदने की बना सकते हैं योजना

कन्या राशि का मासिक करियर राशिफल (Virgo Monthly Career Horoscope)

कन्या राशि की महिलाओं के करियर में इस माह तकनीकी दक्षता और विश्लेषणात्मक कार्यों के कारण आपको बड़ी पहचान मिलेगी और आपके द्वारा बनाए गए डेटा या प्रेजेंटेशन की उच्चाधिकारी सराहना करेंगे। जो महिलाएं फैशन डिजाइनिंग, आर्किटेक्चर या शेयर ट्रेडिंग के क्षेत्र में हैं उन्हें मंगल की उच्च स्थिति के कारण अचानक बड़ा मुनाफा हाथ लगेगा। नए प्रोजेक्ट्स की लाइन लगेगी। वसंत पंचमी के दिन किसी नए कौशल को सीखने की शुरुआत आपके पेशेवर भविष्य को सुनहरी दिशा देगी और आप अपनी कार्यप्रणाली में आधुनिक मशीनों का समावेश कर काम को आसान बनाएंगी।

More For You

उपाय: गुरुवार के दिन केले के वृक्ष की जड़ में जल अर्पित करें।

rashifal

कन्या राशि का मासिक आर्थिक राशिफल (Virgo Monthly Money Horoscope)

कन्या राशि की महिलाओं की संचित पूंजी में इस महीने सट्टा बाजार, म्यूचुअल फंड या गोल्ड ट्रेडिंग के माध्यम से अप्रत्याशित बढ़ोतरी होगी और आपकी वित्तीय सूझबूझ आपको घाटे के सौदों से बाहर निकालेगी। आप आभूषणों की खरीदारी पर बड़ा निवेश करेंगी जो आपकी आर्थिक सुरक्षा को भविष्य में मजबूती प्रदान करेगा और पिछले समय में किए गए छोटे निवेश अब बड़ा फल देना शुरू करेंगे। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वस्त्र दान करना आपके भाग्य को चमकाएगा और रुके हुए धन की प्राप्ति के मार्ग में आ रही बाधाएं पूरी तरह समाप्त होंगी।

उपाय: शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को गुलाब का इत्र अर्पित करें।

कन्या राशि का मासिक स्वास्थ्य राशिफल (Virgo Monthly Health Horoscope)

यह भी पढ़ें- कन्या राशि के लोग शत्रुओं पर पाएंगे विजय, पुराने रोगों से मिलेगी बड़ी राहत; जानें क्या कहता है आज का राशिफल

कन्या राशि की महिलाओं को इस महीने कंधे और गर्दन की नसों में खिंचाव से बचने के लिए उठने-बैठने के तरीके में सुधार करना होगा और लंबे समय तक एक ही मुद्रा में काम करने से बचना हितकर रहेगा। मंगल के प्रभाव से रक्त में हीमोग्लोबिन के स्तर में सुधार आएगा और आप स्वयं को अंदर से बहुत ताकतवर महसूस करेंगी जिससे आलस्य का पूरी तरह त्याग होगा। आप अपने दैनिक आहार में हरी पत्तेदार सब्जियों और फलों की मात्रा बढ़ाएंगी जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को चरम पर ले जाएगा और त्वचा संबंधी विकारों का अंत होगा।

उपाय: प्रतिदिन तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं।

यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;