that creates tension in the house

घर में घुसते ही होने लगती है टेंशन, कहीं ये वास्तु दोष तो नहीं

ऐसा कई बार होता है कि घर में घुसते ही हमें टेंशन होने लगती है। इसके पीछे कई बार कुछ वास्तुदोष भी जिम्मेदार हो सकते हैं। एक्सपर्ट से जानें इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2024-01-20, 15:47 IST

किसी भी व्यक्ति के लिए घर दुनिया में सबसे अधिक रिलैक्सिंग प्लेस होता है। आप पूरा दिन चाहे जितना घूमें, लेकिन जब आप घर जाते हैं तो आपको बेहद ही सुकून महसूस होता है। घर में घुसते ही आधी थकान तो यूं ही गायब हो जाती है। लेकिन कुछ लोगों के साथ ऐसा भी होता है कि उन्हें घर में घुसते ही एक अजीब सी टेंशन होने लगती है।

जैसे ही वे घर के अंदर आते हैं, उन्हें एक अजीब सी नेगेटिविटी का अहसास होता है और ऐसे में उनका घर के अंदर रुकने का मन ही नहीं करता है। अगर वे घर के अंदर रहते भी हैं तो भी उन्हें एक अजीब सा स्ट्रेस होने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो यह घर के वास्तुदोष के कारण हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको ऐसे कुछ वास्तुदोष के बारे में ही बता रहे हैं, जो घर में घुसते ही आपके मन में टेंशन का कारण बन सकते हैं-

बहुत अधिक अंधेरा होना

अगर आपके घर में घुसते ही एंट्रेस पर बहुत अधिक अंधेरा है तो यह एक तरह की नेगेटिविटी क्रिएट करता है। इससे व्यक्ति का मन घर के अंदर आने का करता ही नहीं है। वह वापिस घर से बाहर जाना चाहता है। यह उसे एक अजीब तरह ही टेंशन देता है। इतना ही नहीं, घर की एंट्रेस की दीवारों पर सीलन या चटका हुआ प्लास्टर भी बिल्कुल अच्छा नहीं माना जाता है। इससे भी व्यक्ति को घर में घुसते ही टेंशन का अहसास होने लगता है।

इसे भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु दोष की वजह से घर में हो रही है अशांति तो एक्सपर्ट के ये टिप्स करें फॉलो

सीढ़ियां होना

stairs in house

कई बार घरों में एंट्रेस के ठीक सामने सीढ़ियां बनी हुई होती हैं। ऐसे में दरवाजा खोलते ही व्यक्ति की नजर सबसे पहले सीढ़ियों पर जाती है। यह भी एक तरह की नेगेटिव एनर्जी क्रिएट करता है। इससे व्यक्ति को घर में घुसते ही टेंशन शुरू हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आपको सीढ़ी के सामने कोई रुकावट खड़ी कर देनी चाहिए। जिससे घर में आने वाले व्यक्ति की सीधी नजर दरवाजे पर ना जाए।

टॉयलेट का दरवाजा

कुछ घरों को ऐसे भी बनाया जाता है कि घर के एंट्रेस के दरवाजे के ठीक सामने टॉयलेट का दरवाजा होता है। इसे भी वास्तुशास्त्र के अनुसार अच्छा नहीं माना जाता है। इससे भी व्यक्ति के मन में नेगेटिविटी आने लगती है। अगर आपके घर में भी टॉयलेट का दरवाजा कुछ इसी तरह बना हुआ है तो ऐसे में आप उस टॉयलेट के दरवाजे की दिशा बदलने की कोशिश करें। अगर ऐसा करना संभव नहीं है तो आप दरवाजे में डोर क्लोजर लगा दें, जिससे आने वाले व्यक्ति की सीधी नजर टॉयलेट पर ना पड़े।

इसे भी पढ़ें: Vastu Tips: इन वास्तु दोषों से रहेंगी दूर तो जीवन में आएंगी खुशियां, पैसों की भी नहीं होगी कमी

टूटा फर्नीचर

 expert on vastu for home

अमूमन घरों में एंट्रेस पर ड्राइंग रूम बना हुआ होता है। लोग अपनी सहूलियत के अनुसार ड्राइंग रूम बनवाते हैं। इसमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन अगर उस ड्राइंग रूम में कोई बहुत पुराना या टूटा फर्नीचर रखा है, तो इसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है। इससे घर में नेगेटिविटी बढ़ने लगती है और लोगों के मन में टेंशन पैदा होती है। अगर आपके घर के ड्राइंग रूम में भी इसी तरह का टूटा फर्नीचर रखा है तो उसे या तो आप बाहर कर दें या फिर उसे तुरंत रिपेयर करवाएं।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

मिताली जैन 

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;