image

Vrishabh Saptahik Rashifal 29 September- 5 october 2025: वृषभ राशि की महिलाएं ईएमआई या लोन की प्लानिंग कर रही हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान, जानें कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह

वृषभ राशि की महिलाएं जो अविवाहित हैं, उन्हें शुक्रवार को परिवार या परिचितों के ज़रिए कोई नया परिचय मिल सकता है, जो आगे चलकर रिश्ता बनने की दिशा में जाएगा। आइए जानते हैं कैसा रहेगा आपका आगे का यह सप्ताह।
Editorial
Updated:- 2025-09-26, 23:27 IST

Taurus Weekly Horoscope: इस सप्ताह चंद्रमा वृश्चिक राशि में 29 सितंबर तक रहकर रिश्तों में ठहराव लाएगा, फिर क्रमशः धनु, मकर और कुंभ राशि में प्रवेश कर निजी जीवन से लेकर सामाजिक दायरे तक हर क्षेत्र में धैर्यपूर्वक निर्णय लेने की आवश्यकता बढ़ाएगा। शुक्र सिंह राशि में आकर्षण और संवाद की स्थिति को सक्रिय बनाएगा, मंगल तुला में कामकाज के तौर-तरीकों में बदलाव लाएगा। सूर्य कन्या राशि में व्यवहार में सूझबूझ लाएगा जबकि बुध का 3 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश संवाद के नए तरीके सामने लाएगा। गुरु मिथुन में व्यावहारिक सोच को मज़बूत कर रहा है और शनि मीन में रहते हुए धीमे लेकिन ठोस परिणामों की ओर इशारा कर रहा है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृषभ राशि की महिलाओं का इस सप्ताह का राशिफल?

वृषभ राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

वृषभ राशि की महिलाएं जो अविवाहित हैं, उन्हें शुक्रवार को परिवार या परिचितों के ज़रिए कोई नया परिचय मिल सकता है, जो आगे चलकर रिश्ता बनने की दिशा में जाएगा। बातचीत का सिलसिला धीमे लेकिन ईमानदारी से चलेगा। विवाहित या कमिटेड महिलाओं को सप्ताह के मध्य यानी बुधवार को किसी पुराने मुद्दे पर साथी से बात करने का मौका मिलेगा, जिससे पुराने मतभेद दूर होंगे। शनिवार को एक साथ कोई घरेलू काम करने से आपसी समझ बढ़ेगी। सप्ताहांत में किसी पारिवारिक आयोजन में शामिल होने का मन बनेगा, जिससे रिश्तों में सहजता आएगी। किसी करीबी से दिल की बात खुलकर कहने का समय भी यही रहेगा।  

2 - 2025-08-29T125128.268

वृषभ राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

करियर में वृषभ राशि की महिलाओं को इस सप्ताह किसी पुराने क्लाइंट या संपर्क से दोबारा काम मिलने का योग बन रहा है, विशेषकर मंगलवार को बात आगे बढ़ेगी। सप्ताह की शुरुआत में कुछ रुकावटें आएंगी, लेकिन गुरुवार तक स्थिति नियंत्रण में रहेगी। बिज़नेस कर रही महिलाएं इस सप्ताह किसी नई साझेदारी की बजाय पुराने स्टॉक या क्लाइंट बेस पर काम करेंगी। किसी भी नए निर्णय को टालना ही बेहतर रहेगा। नौकरीपेशा महिलाओं को शुक्रवार को टीम से सकारात्मक फीडबैक मिलेगा, लेकिन ऊपर से दबाव भी बना रहेगा। शनिवार शाम को करियर प्लानिंग को लेकर कोई निजी चर्चा हो सकती है, जिससे आगामी दिशा तय होगी।  

इसे जरूर पढ़ें -पैसों की तंगी ने बढ़ा दी है परिवार में टेंशन, इन टिप्स की लें मदद...बैलेंस हो सकती है सिचुएशन 

वृषभ राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

आर्थिक दृष्टि से वृषभ राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह छोटे लेकिन स्थिर लाभ देने वाला रहेगा। सोमवार और गुरुवार को कुछ अतिरिक्त खर्च सामने आएंगे, विशेषकर घर या बच्चों से जुड़ा कोई ज़रूरी खर्चा होगा। बुधवार को कोई पुराना उधार चुकता करने का अवसर आएगा। शनिवार को कोई बचत योजना फिर से शुरू करने की बातचीत हो सकती है, जिसमें परिवार का समर्थन मिलेगा। अचानक कोई बड़ा लाभ इस सप्ताह नहीं दिखता, लेकिन जो महिलाएं ईएमआई या लोन की प्लानिंग कर रही हैं, उन्हें शुक्रवार को दस्तावेज़ पूरे करने चाहिए। रविवार को भविष्य की प्लानिंग के लिए अच्छा समय रहेगा, जब पैसों से जुड़े फैसलों पर विचार करें।

वृषभ राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

स्वास्थ्य की दृष्टि से वृषभ राशि की महिलाओं को इस सप्ताह पुराने शारीरिक लक्षणों पर विशेष ध्यान देना होगा, जैसे गर्दन या पीठ का खिंचाव विशेषकर बुधवार को परेशान कर सकता है। आंखों की थकान और देर तक काम करने से सिरदर्द की शिकायत भी सामने आएगी, खासकर शनिवार को। आहार में समय पर खाना और तली चीज़ों से परहेज करना इस सप्ताह ज़रूरी रहेगा। रविवार को बाहर का खाना खाने का मन बनेगा, लेकिन वह आपकी सेहत पर असर कर सकता है। सप्ताह की शुरुआत में थकावट अधिक रहेगी, लेकिन गुरुवार से थोड़ी राहत महसूस होगी। 

1 - 2025-08-29T125130.495

वृषभ राशि का साप्ताहिक उपाय (Taurus Weekly Remedies)

वृषभ राशि की महिलाएं शुक्रवार को “ॐ श्रीं लक्ष्म्यै नमः” मंत्र का जाप करें और शनिवार को किसी ज़रूरतमंद को चावल दान करें। इस सप्ताह का भाग्यशाली रंग सफेद और शुभ अंक 2 रहेगा। सभी ज़रूरी निर्णय दिन के पहले भाग में लें, उसी से सप्ताह की दिशा तय होगी।   

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

इसे जरूर पढ़ें -  सूर्य को अर्घ्य देते समय जल में मिलाएं काले तिल, मिलेंगे अनगिनत फायदे

Image Credit - Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;