Taurus Horoscope Today, 4 October 2025: आज चंद्रमा कुम्भ राशि में है और धनिष्ठा नक्षत्र सुबह 09:08 बजे तक रहेगा, उसके बाद शतभिषा नक्षत्र दिनभर प्रभाव में रहेगा। द्वादशी तिथि शाम 05:09 बजे तक है, फिर त्रयोदशी तिथि शुरू होगी। शूल योग बना हुआ है, जो इस बात का संकेत देता है कि आज कोई छोटी अनदेखी या गलती बाद में बड़ी उलझन ला सकती है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृषभ राशि का आज का राशिफल?
वृषभ राशि की महिलाएं आज रिश्तों में अपनी सीमाएं तय किए बिना बात आगे बढ़ाएंगी तो दोपहर तक मन परेशान रहेगा। चाहे पार्टनर हो या करीबी दोस्त, आप जिसे बहुत पास मानती हैं, वह आपकी चुप्पी को मंजूरी समझ सकता है। अगर आप शादीशुदा हैं तो आज अपने पार्टनर से किसी आदत पर सीधी बात करनी पड़ेगी वरना अंदर ही अंदर चिड़ बनी रहेगी। सिंगल महिलाएं किसी दोस्ती को आगे रिश्ते में बदलने की सोच सकती हैं लेकिन उसे साफ तौर पर जता देना जरूरी है कि आप क्या चाहती हैं।
वृषभ राशि की महिलाएं आज ऑफिस या काम में किसी ऑफर या कॉन्ट्रैक्ट को बिना पढ़े मान लेंगी तो बाद में पछतावा हो सकता है। जो महिलाएं नई नौकरी या फ्रीलांस काम से जुड़ी हैं उन्हें शर्तों को लेकर साफ रहना जरूरी होगा। आपके शांत रवैये को लोग ‘हाँ’ समझ सकते हैं, इसलिए बोलकर तय करें कि आप क्या कर पाएंगी और क्या नहीं। ऑफिस में किसी सीनियर से कम्युनिकेशन में दूरी बनी रह सकती है, लेकिन आपको खुद पहल करनी होगी। जो महिलाएं बिजनेस से जुड़ी हैं उन्हें आज डील्स के ईमेल या मैसेज ठीक से पढ़ने चाहिए, गलती से कुछ एक्स्ट्रा वादा करना भारी पड़ सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- वृषभ दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें
वृषभ राशि की महिलाएं आज टैक्स, दस्तावेज़ या बैंक से जुड़े किसी काम को नज़रअंदाज़ करेंगी तो वो अगले हफ्ते सिरदर्द बन सकता है। पुराना बिल या किसी कागज़ की कॉपी ढूंढने में वक्त खराब हो सकता है, इसलिए सुबह एक घंटा घर के फाइल या मेल्स को देखकर ही शुरुआत करें। कोई सरकारी काम या इंश्योरेंस से जुड़ा फॉर्म समय रहते पूरा करना जरूरी होगा। अगर किसी को पैसा देना है या किसी से लेना है, तो लिखकर बात तय कर लें। किसी रिश्तेदार से जुड़ी आर्थिक जिम्मेदारी अचानक सामने आ सकती है, इसलिए फालतू खर्च आज बिल्कुल न करें।
वृषभ राशि की महिलाएं आज अपने स्वास्थ्य से जुड़े एक जरूरी टेस्ट को टालने की सोचेंगी, लेकिन यही टालमटोल बाद में भारी पड़ सकता है। अगर पिछले कुछ दिनों से गले या पीठ में तकलीफ महसूस हो रही है, तो आज ही डॉक्टर से बात करें। मेडिक्लेम या हेल्थ कार्ड से जुड़ी जानकारी एक बार चेक कर लेना बेहतर होगा। अपने शरीर को लेकर जो बात मन में है, उसे टालिए मत।
आज पुराने हेल्थ रिपोर्ट या जरूरी दस्तावेज़ों को एक बार फिर से संभालिए, ज़रूरत पड़ सकती है। आज का लकी रंग भूरा है और लकी नंबर 5 है। खुद से कोई वादा पूरा करें और जो अधूरी चीज़ें हैं उन्हें आज ही ठीक करने की पहल करें, इससे मन भी हलका लगेगा और दिन भी बेहतर निकलेगा।
इसे जरूर पढ़ें- वृषभ राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।