Taurus Horoscope Today, 1 October 2025: आज दोपहर 02:26 बजे तक चन्द्रमा धनु राशि में रहेगा और फिर मकर राशि में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में जाएगा। तिथि है नवमी और बन रहा है अतिगंड योग, जिससे छोटी-छोटी चीजें बिगड़ सकती हैं अगर उन्हें समय पर संभाला न जाए। आज का दिन बहुत कुछ कहने, समझने और साफ़ करने का है—चाहे वो दिल की बात हो, किसी समझौते की शर्त हो या डॉक्टर से कोई चर्चा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृषभ राशि का आज का राशिफल?
वृषभ राशि की महिलाएं आज रिश्तों में जो सोच रही हैं, वही कह भी दें, चाहे वो प्यार का इज़हार हो या किसी बात की शिकायत। पार्टनर से सीधे बोलें, क्योंकि आज बात छुपाने से ही गलतफहमी बन सकती है। कुछ महिलाएं पुराने प्यार को लेकर मन में असमंजस महसूस कर सकती हैं, वहां एक कॉल या मेसेज से हल निकल सकता है। शादीशुदा महिलाएं जीवनसाथी से बच्चों की परवरिश या पैसों को लेकर बात करेंगी, इसमें राय अलग हो सकती है लेकिन टोन संयमित रखें। सिंगल महिलाएं अगर किसी को पसंद करती हैं तो आज कहने का वक्त है, लेकिन अधिकार जताने से बात बिगड़ सकती है।
वृषभ राशि की महिलाएं आज ऑफिस में आपसे उम्मीदें ज़्यादा रहेंगी, लेकिन आपके पास जवाब भी होंगे। सुबह काम की शुरुआत में थोड़ी रुकावट आ सकती है, किसी फाइल या रिपोर्ट में देरी, या टीम में किसी की अनुपस्थिति। लेकिन आप जल्दी से रास्ता निकालेंगी और दोपहर तक स्थिति काबू में आ जाएगी। जो महिलाएं टीम लीडर हैं, उन्हें आज अपने जूनियर से खुलकर बात करनी होगी, वरना काम अधूरा रह जाएगा। अगर किसी नए प्रोजेक्ट का ऑफर आया है तो उस पर विचार जरूर करें, पर तुरंत हाँ न कहें। घर से काम कर रही हैं तो बच्चों की वजह से काम में खलल आ सकता है, शेड्यूल थोड़ा एडजस्ट करें।
इसे जरूर पढ़ें- वृषभ दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें
वृषभ राशि की महिलाएं आज पैसों को लेकर शर्तें तय करनी होंगी। अगर आप किसी के साथ मिलकर कोई खर्च या इन्वेस्टमेंट कर रही हैं, तो हर बात लिखकर तय करें, जैसे कितना कौन देगा और कब तक। घर में किसी की तरफ से उधार मांगने की बात आ सकती है, वहां साफ मना करना बेहतर होगा अगर आप असमर्थ हैं। दोपहर के बाद अचानक कोई पुराना बिल या ईएमआई याद आ सकती है, ऐसे में बजट थोड़ा हिल सकता है। अगर आपने किसी को उधार दिया था तो आज उसका कॉल आ सकता है, पर पैसा आने में देरी होगी। जो महिलाएं बुटीक, होम बिज़नेस या ऑनलाइन काम से जुड़ी हैं, उनके लिए आज की बिक्री औसत रहेगी, पर एक नए ग्राहक का जुड़ना बड़ा फायदा देगा।
वृषभ राशि की महिलाएं सेहत के मामले में आज रीढ़ की हड्डी, टखनों और कंधों पर असर आ सकता है। लंबे समय से चल रही किसी मांसपेशी की खिंचाव या अकड़न आज फिर से परेशान कर सकती है। आज का दिन डॉक्टर से खुलकर बात करने का है, जिन चीजों को आप अब तक टाल रही थीं, उन्हें खुलकर बताएं ताकि सही इलाज मिले। खाने में नमक कम करें।
वृषभ राशि की महिलाएं आज सुबह पीले फूलों का दान करें, अपने पर्स में एक सिक्का रखें जिसे शाम को मंदिर में चढ़ाएँ। दिन में हल्का क्रीम या बादामी रंग पहनें, इससे सामने वाला आपसे प्रभावित होगा। लकी कलर बादामी और लकी नंबर 6 रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें- वृषभ राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।