Taurus Horoscope Today, 12 October 2025: आज चंद्रमा मिथुन राशि में गतिशीलता ला रहा है। मृगशिरा नक्षत्र का प्रभाव 01:36 बजे तक किसी अधूरे संवाद को पूरा कर सकता है, फिर आर्द्रा नक्षत्र के साथ बातों का रुख अचानक बदल सकता है। षष्ठी तिथि 02:16 बजे तक कामकाजी रफ्तार बनाए रखेगी, उसके बाद सप्तमी तिथि नए विकल्पों की ओर ध्यान खींचेगी। वरियान योग 10:55 बजे तक सहयोग का माहौल बना सकता है, लेकिन परिघ योग के बाद निर्णयों में रुकावट आएगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृषभ राशि का आज का राशिफल?
आज जो भी काम हमेशा एक ही तरह से होता आ रहा है, उसमें थोड़ा बदलाव करें। प्रेम संबंध में मिलने-जुलने का तरीका या समय आज अलग रखें। वही जगह, वही शब्द और वही दिनचर्या रिश्ते को थका देती है, इसलिये आज कुछ नया सोचें। कोई पुराना विषय उठाने के बजाय किसी नये विषय पर बात शुरू करें। घर में भी किसी एक व्यक्ति को रोज़ की जिम्मेदारी से राहत दें और कुछ नया साथ में करें। आज छोटी-सी रचनात्मकता रिश्तों में ताजगी ला सकती है।
वृषभ राशि की महिलाएँ आज किसी काम को सिर्फ इसलिए न लें क्योंकि कोई आपसे उम्मीद कर रहा है। जो चीज़ आपकी प्राथमिकता में नहीं है, उसके लिए आज साफ़ ना कहें। दूसरों को खुश रखने के चक्कर में खुद की प्रगति को पीछे मत करें। अगर कोई आपकी बात को न समझे, तो विनम्र पर साफ़ लहजे में अपनी स्थिति दोहराएं।
आज कोई नया टास्क मिलने पर फौरन हामी न भरें। पहले खुद से पूछें कि वह समय और ऊर्जा के लायक है या नहीं। पुरानी जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद ही नया काम स्वीकारें।
इसे जरूर पढ़ें- वृषभ दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें
वृषभ राशि की महिलाएं, बैंकिंग से जुड़ी किसी लापरवाही को आज बिल्कुल नजरअंदाज़ न करें। स्टेटमेंट या पासबुक की जांच करें, किसी पुराने सर्विस चार्ज या गलत ट्रांजैक्शन पर तुरंत रेस्पॉन्ड करें। नेटबैंकिंग की सेटिंग्स चेक करें और अनजान सब्सक्रिप्शन या लिंक्ड ऐप्स को हटाएं।
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट भी नज़र से गुजारें। छोटी-छोटी अनदेखी बातें धीरे-धीरे बड़ा नुकसान बनती हैं। अगर किसी खाते में बैलेंस कम है तो उसमें राशि ट्रांसफर करने की प्लानिंग आज ही कर लें ताकि किसी ऑटो डेबिट में रुकावट न आए।
आज टखनों और पैरों में सूजन की आशंका है, विशेषकर वे महिलाएं जो देर तक खड़ी रहती हैं। पानी कम पीने से यूरिनरी सिस्टम प्रभावित हो सकता है। एनर्जी ड्रिंक या कोल्ड ड्रिंक न लें। नारियल पानी और सादा गुनगुना पानी दिनभर में थोड़ा-थोड़ा पिएं। बैठते समय पैरों को टिकाकर बैठें और हर दो घंटे में 5 मिनट टांगों को ऊपर रखें।
इसे जरूर पढ़ें- वृषभ राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।