Taurus Horoscope Today, 8 October 2025: आज चंद्रमा मेष राशि में अश्विनी नक्षत्र में है। दिन है द्वितीया तिथि का और बन रहा है हर्षण योग। ये कॉम्बिनेशन दिमाग को तेज़ बनाएगा लेकिन जल्दी ग़ुस्सा भी ला सकता है। आज का दिन थोड़ा भागदौड़ वाला है, लेकिन अगर हर काम को छोटे हिस्सों में बांटकर करो, तो सब संभल जाएगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृषभ राशि का आज का राशिफल?
वृषभ राशि की महिलाएं आज रिश्तों में थोड़ी सफाई और थोड़ी सी फुर्सत दोनों साथ लेकर चलें। किसी करीबी को कॉल करके या एक छोटा सा प्लान बनाकर रिश्ता मजबूत किया जा सकता है। बात छोटी हो या बड़ी, उसे सीधी और सच्ची भाषा में कहना सबसे अच्छा रहेगा। कुछ पुरानी गलतफहमियां अगर मन में चल रही हैं तो उन्हें आज ही निपटा लेना ठीक रहेगा। घर में कोई बात बहस की शक्ल ले सकती है, लेकिन अगर आप पहले ठंडे दिमाग से सुनें और फिर बोलें तो माहौल नार्मल रह सकता है।
वृषभ राशि की महिलाएं आज अपने काम को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें। एक वक्त पर एक ही चीज़ पर पूरा ध्यान दें, तभी आप प्रोडक्टिव रह पाएंगी। साथ काम करने वालों से थोड़ी दूरी रखनी पड़ सकती है क्योंकि कोई बात गलत मतलब में ली जा सकती है। अपने काम की रिपोर्ट या टारगेट को लेकर आज कोई बात ऊपर तक जा सकती है, इसलिए काम को लेट न करें। किसी पुराने क्लाइंट या जॉब कनेक्शन से बातचीत हो सकती है, ध्यान से जवाब दें।
इसे जरूर पढ़ें- वृषभ दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें
वृषभ राशि की महिलाएं आज अपने खर्चों का छोटा सा ऑडिट करें। पिछले कुछ दिनों में आपने जो खर्च किए हैं, उसमें से कुछ बेवजह के दिखेंगे। अगर आज कोई नई चीज़ खरीदने का प्लान है, तो थोड़ा रुक जाएं या कम से कम दोबारा सोच लें। घर या फैमिली से जुड़ा कोई खर्च सामने आ सकता है, जिसे टालना मुश्किल होगा। आज की तारीख में उधार देने से बचें और अगर किसी से पैसा वापस लेना है तो बात करने का अच्छा मौका है।
वृषभ राशि की महिलाएं आज गर्दन, पीठ और आंखों पर ध्यान दें। ज्यादा देर तक स्क्रीन पर रहना परेशानी बढ़ा सकता है। सुबह 20-25 मिनट स्ट्रेचिंग या HIIT जैसी कोई फिजिकल एक्टिविटी ज़रूर करें, इससे बॉडी एक्टिव रहेगी। आज तली चीज़ें, ज्यादा नमक और फास्ट फूड से दूर रहें, नहीं तो रात तक थकावट और गैस की शिकायत हो सकती है। दिन में खूब पानी पिएं और दोपहर के बाद थोड़ी देर टहलना फायदेमंद रहेगा।
आज पीला रंग पहनना आपके लिए अच्छा रहेगा और लकी नंबर है 6। दिन की शुरुआत में दो लौंग किसी मंदिर में चढ़ाएं, इससे मन शांत रहेगा और दिन भी बेहतर जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- वृषभ राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।