Scorpio Weekly Horoscope: इस सप्ताह चंद्रमा वृश्चिक से कुंभ राशि तक का गोचर करेगा, जिससे वृश्चिक राशि की महिलाओं के जीवन में गहराई, बदलाव और व्यस्तता तीनों का प्रभाव देखने को मिलेगा। शुक्र कर्क राशि में है जो दूर के रिश्तों और लंबी दूरी की यात्राओं को सक्रिय करेगा, मंगल कन्या में रहते हुए टीम वर्क और योजनाओं को दिशा देगा। सूर्य और बुध सिंह राशि में हैं जो नेतृत्व क्षमता को बढ़ाएंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि की महिलाओं का इस सप्ताह का राशिफल?
वृश्चिक राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)
वृश्चिक राशि की अविवाहित महिलाओं के लिए मंगलवार को पुराने किसी संपर्क से बातचीत दोबारा शुरू होगी और यह बार-बार रुककर भी आगे बढ़ेगी। शुक्रवार को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क संभव है जो पहले दूर रहा हो, लेकिन अब नज़दीक आना चाहता है। कमिटेड महिलाओं के लिए यह सप्ताह भावनात्मक दूरी खत्म करने का समय है, सोमवार को बातचीत में ठंडापन रह सकता है लेकिन बुधवार को एक छोटी-सी मुलाकात या फोन कॉल रिश्ते में गर्मजोशी वापस लाएगी।
वृश्चिक राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)
वृश्चिक राशि की महिलाएं जो नौकरीपेशा नहीं हैं और स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं, उनके लिए यह सप्ताह पहचान और नए अवसर लेकर आएगा। बुधवार को किसी पुराने क्लाइंट से दोबारा काम का प्रस्ताव आएगा और गुरुवार को नई डील साइन करने का मौका मिलेगा। जो महिलाएं नौकरी कर रही हैं, वे किसी क्रिएटिव या साइड प्रोजेक्ट पर फोकस करेंगी। सोमवार को काम में थोड़ी रुकावट आएगी लेकिन शनिवार तक स्थिति में सुधार होगा। नेटवर्किंग से जुड़ी गतिविधियों में सप्ताह के मध्य में सफलता मिलेगी।
वृश्चिक राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)
वित्तीय दृष्टि से वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह संपत्ति में निवेश और दीर्घकालिक योजना का समय है। मंगलवार को किसी पुराने निवेश से लाभ की सूचना मिलेगी जिससे नई योजना बनाना आसान होगा। जो महिलाएं प्लॉट, फ्लैट या कमर्शियल प्रॉपर्टी में निवेश की सोच रही हैं उन्हें गुरुवार को डॉक्युमेंटेशन की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। शनिवार को परिवार के साथ मिलकर किसी बड़े फैसले पर चर्चा हो सकती है।
वृश्चिक राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)
स्वास्थ्य के मामले में वृश्चिक राशि की महिलाओं को इस सप्ताह परंपरागत इलाज के बजाय वैकल्पिक चिकित्सा जैसे आयुर्वेद या घरेलू उपाय की ओर रुझान रहेगा। सोमवार को सिरदर्द या अनिद्रा जैसी समस्या उभर सकती है, खासकर देर रात तक स्क्रीन पर समय बिताने से बचना ज़रूरी होगा। शनिवार को शरीर में थकावट और सुस्ती महसूस होगी, ऐसे में बिना डॉक्टर के सलाह के कोई दवा न लें।
वृश्चिक राशि का साप्ताहिक उपाय (Scorpio Weekly Remedies)
वृश्चिक राशि की महिलाएं शनिवार को माँ पार्वती को गुलाब के फूल अर्पित करें और “ॐ ह्रीं क्लीं नमः शिवाय” मंत्र का जाप 11 बार करें। भाग्यशाली रंग लाल है और भाग्यशाली अंक 8 है। मंगलवार को सुहागिन स्त्री को सिंदूर और चूड़ी दान करें, इससे रिश्तों में स्थिरता और करियर में नई दिशा प्राप्त होगी।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit - Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों