Saptahik Rashifal Tula 1-7 September 2025: आर्थिक उतार-चढ़ाव से गुजरेंगी तुला राशि की महिलाएं, करियर और लव लाइफ के पढ़ें कैसा होने वाला है सितम्बर का पहला हफ्ता

तुला राशि की अविवाहित महिलाओं के लिए यह सप्ताह किसी नए व्यक्ति के साथ हँसी-मजाक और हल्की-फुल्की बातचीत से जुड़ाव की शुरुआत का समय है। इसके अलावा करियर और आर्थिक स्थिति के बारे में आइए जानते हैं आचार्य नीरज धनकर जी से।  
image
image

Libra Weekly Horoscope: इस सप्ताह चंद्रमा वृश्चिक से कुंभ तक भ्रमण करेगा, जिससे तुला राशि की महिलाओं को रिश्तों, वित्त और करियर में नए अनुभव होंगे। शुक्र कर्क राशि में होने से सामाजिक रिश्तों में भागीदारी बढ़ेगी और मंगल कन्या राशि में होने के कारण भीतर चल रही चीज़ों पर कार्यवाही करना जरूरी होगा। सूर्य और बुध सिंह में स्थित हैं जो नेतृत्व की सोच को मजबूत बनाएंगे लेकिन दूसरों की राय को नज़रअंदाज़ करना नुकसानदेह रहेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि की महिलाओं का इस सप्ताह का राशिफल?

तुला राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

तुला राशि की अविवाहित महिलाओं के लिए यह सप्ताह किसी नए व्यक्ति के साथ हँसी-मजाक और हल्की-फुल्की बातचीत से जुड़ाव की शुरुआत का समय है। शुक्रवार को किसी दोस्त के माध्यम से एक नई मुलाकात हो सकती है जो बाद में गहराई ले सकती है। सोमवार को किसी ऑनलाइन इंटरैक्शन से जुड़ाव बढ़ेगा लेकिन इसे गंभीरता से लेना जल्दबाज़ी होगी। विवाहित या कमिटेड महिलाओं को बुधवार को साथी की ओर से ध्यान न देने की शिकायत रह सकती है, लेकिन गुरुवार को आपसी बातचीत से दूरी कम होगी।

numerology-concept-composition

तुला राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

तुला राशि की महिलाओं को इस सप्ताह कार्यस्थल पर आलोचना या प्रतिकूल फीडबैक का सामना करना पड़ सकता है, खासकर सोमवार को किसी प्रेजेंटेशन या रिपोर्ट को लेकर उच्च अधिकारियों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है। बुधवार को सहयोगी के साथ किसी मुद्दे पर बहस हो सकती है लेकिन शुक्रवार तक उसे सुधारने और दोबारा साबित करने का अवसर मिलेगा। खुद का व्यवसाय कर रही महिलाएं गुरुवार को क्लाइंट से असहमति का सामना करेंगी लेकिन संयम रखकर बात करें तो फायदा मिलेगा।

तुला राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

आर्थिक रूप से यह सप्ताह तुला राशि की महिलाओं के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा, खासकर खर्च और मानसिक स्थिति के बीच संबंध महसूस होगा। सोमवार को अचानक किसी मेडिकल ज़रूरत या पारिवारिक खर्च से बजट प्रभावित होगा जिससे चिंता बढ़ सकती है। गुरुवार को किसी छोटी सेविंग से राहत मिलेगी लेकिन शनिवार को खरीदारी की प्रवृत्ति अनियंत्रित हो सकती है। जिन्हें पुराने ऋण या किस्त चुकानी है, वे शुक्रवार को उसका समाधान निकाल सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें -Vastu Tips For Home: बारिश के पानी से कर लें ये अचूक उपाय, घर से दूर सकती है आर्थिक तंगी और नकारात्मकता

तुला राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

तुला राशि की महिलाओं को इस सप्ताह दवा या सप्लीमेंट के अति प्रयोग से बचना होगा, विशेषकर बुधवार और शुक्रवार को खुद से दवा लेने के बजाय चिकित्सकीय सलाह लेना ज़रूरी होगा। सोमवार को सिरदर्द, गैस या एसिडिटी जैसी परेशानी महसूस हो सकती है जो खानपान में लापरवाही से जुड़ी होगी। गुरुवार को नींद की कमी और थकावट शरीर पर असर डालेगी, इसलिए फोन या स्क्रीन से दूरी बनाना बेहतर होगा। शनिवार को दांत या स्किन से जुड़ी कोई पुरानी समस्या उभर सकती है।

inside (18)

तुला राशि का साप्ताहिक उपाय (Libra Weekly Remedies)

तुला राशि की महिलाएं शुक्रवार को श्रीयंत्र के सामने कपूर जलाएं और “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं” मंत्र का 11 बार जप करें। सप्ताह का भाग्यशाली रंग गुलाबी है और भाग्यशाली अंक 6 रहेगा। सोमवार को सफेद चीज़ों का दान करने से ग्रहों की स्थिति में सुधार होगा और मानसिक शांति भी बढ़ेगी।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit - Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP