image

Aaj Ka Vrishchik Rashifal 17 October 2025: आज वृश्चिक राशि के लिए तुला में सूर्य का गोचर, पुरानी योजनाओं को नया रूप देने का है दिन

आज वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए भीतर झांकने और पुराने अनुभवों से नए निर्णय लेने का दिन है। सूर्य का तुला गोचर पुराने अधूरे कामों और योजनाओं को पूरा करने का संकेत देता है।
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-17, 04:55 IST

सूर्य का तुला राशि में गोचर आज वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए भीतर झांकने और पुरानी बातों को सुलझाने का संकेत दे रहा है। यह दिन हर उस विचार या योजना को दोबारा देखने का है जिसे आपने अधूरा छोड़ दिया था। सूर्य का यह परिवर्तन बताता है कि पुराने अनुभव ही अब आपके नए निर्णयों का आधार बनेंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का राशिफल?

आज वृश्चिक राशि का प्रेम राशिफल (Scorpio Love Horoscope Today)

वृश्चिक राशि की महिलाएं आज रिश्तों में ईमानदार बातचीत को प्राथमिकता दें। सूर्य का तुला गोचर यह संकेत दे रहा है कि पुरानी गलतफहमियां अब सामने आ सकती हैं। सिंगल महिलाएं किसी पुराने परिचित से दोबारा जुड़ सकती हैं, पर यह रिश्ता वैसा नहीं रहेगा जैसा पहले था-थोड़ी सतर्कता रखें। रिश्ते में रह रहीं महिलाएं अपने साथी से मन की बात कहने की कोशिश करें, पर पुराने तर्कों को न दोहराएं। परिवार में किसी बुजुर्ग की सलाह आज रिश्तों को संभालने में मदद करेगी।
उपाय: शाम को तुलसी के पौधे के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

scorpio daily horoscope

आज वृश्चिक राशि का करियर राशिफल (Scorpio Career Horoscope Today)

वृश्चिक राशि की महिलाएं आज काम में ठोस रणनीति अपनाएं। सूर्य का तुला गोचर पर्दे के पीछे चल रहे मामलों पर ध्यान खींचेगा। नौकरी की तलाश कर रहीं महिलाएं किसी पुरानी कंपनी या संपर्क से फिर अवसर पा सकती हैं, उत्तर देने में देरी न करें। नौकरी कर रहीं महिलाएं को आज कार्यस्थल पर किसी अधूरे प्रोजेक्ट पर जवाब देना पड़ सकता है, इसलिए दस्तावेज़ तैयार रखें। व्यवसायिक महिलाएं अपने साझेदार पर आंख मूंदकर भरोसा न करें, आज जांच-पड़ताल जरूरी है।
उपाय: ऑफिस या दुकान में गुड़ और तिल की डली रखें।

आज वृश्चिक राशि का आर्थिक राशिफल (Scorpio Money Horoscope Today)

वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए आज पैसों के मामलों में सावधानी जरूरी है। सूर्य के तुला गोचर से अप्रत्याशित खर्च या पुराने बकाये का सामना करना पड़ सकता है। आज किसी को उधार देना नुकसानदायक साबित हो सकता है। निवेश के नए प्रस्ताव आएंगे, लेकिन बिना जांच न मानें। दोपहर के बाद किसी रुके हुए भुगतान के मिलने के संकेत हैं। दिन के अंत में कोई करीबी व्यक्ति आर्थिक मदद की बात कर सकता है—पहले उसकी स्थिति समझें, फिर निर्णय लें।
उपाय: पीतल के सिक्के को पीले कपड़े में लपेटकर घर के पूजन स्थान पर रखें।

आज वृश्चिक राशि की सेहत (Scorpio Health Horoscope Today)

वृश्चिक राशि की महिलाएं आज घुटनों, जोड़ों और टांगों में जकड़न महसूस कर सकती हैं। सूर्य का तुला गोचर शरीर में रक्त संचार को प्रभावित कर सकता है, जिससे चलने-फिरने में थकावट रह सकती है। सुबह के समय गुनगुने पानी में नींबू डालकर पिएं। भोजन में लौकी, परवल और गाजर शामिल करें। काम के बीच में पांच मिनट पैर सीधा कर बैठना राहत देगा।
उपाय: दिन में किसी पीपल के पेड़ के नीचे जल चढ़ाएं।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: freepik. com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;