आज चंद्रमा मकर राशि में है और श्रवण नक्षत्र सुबह 09:33 बजे तक रहेगा, फिर दिन भर धनिष्ठा नक्षत्र का प्रभाव रहेगा। आज एकादशी तिथि है और धृति योग है जो आपको सोच-समझकर काम करने की ताकत देगा लेकिन जल्दबाजी में किए गए फैसले आज उल्टा असर डाल सकते हैं। आपका दिन यह दिखा सकता है कि किस बात को छोटा समझ कर छोड़ना सही है और किस पर तुरंत ध्यान देना जरूरी है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का राशिफल?
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज रिश्तों को लेकर छोटे-छोटे इशारों में ही खुशी ढूंढेंगी। आपका पार्टनर आज बड़े तोहफे या योजनाओं में साथ न दे पाए लेकिन छोटा-सा समय और साधारण बातचीत रिश्ते को मजबूत करेगी। अगर आप शादीशुदा हैं तो घर में किसी सरल पहल से माहौल अच्छा हो सकता है। किसी पुराने दोस्त से अचानक बात होना आपको अंदर से सुकून दे सकता है लेकिन ज्यादा उम्मीद न रखें। आज अपने साथी से ज्यादा खर्च या बड़ा बदलाव मांगना ठीक नहीं होगा।
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज कामकाज में कम साधन में ज्यादा काम निकालने की कोशिश करेंगी और यह आपके लिए सही भी रहेगा। ऑफिस में आपको बड़े बजट की बजाय छोटे-छोटे तरीकों से आउटपुट निकालना फायदेमंद रहेगा। घर से काम करने वाली महिलाएं आज अपने समय को छोटे स्लॉट में बांटकर ज्यादा नतीजे पाएंगी। किसी प्रोजेक्ट को लेकर नए आइडिया आ सकते हैं लेकिन तुरंत खर्च न करें। पार्टनर या किसी करीबी के साथ किसी काम पर सहयोग करना चाहते हैं तो पहले जिम्मेदारियां साफ कर लें। ज्यादा फैलाव की बजाय एक काम को पूरा करना आज आपको राहत देगा।
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज खर्च के मामले में लो-बजट प्लान अपनाएं। किसी को मदद करने का मन हो सकता है लेकिन पहले अपने जरूरी खर्च पूरे करें। घर में कोई छोटा सुधार या बच्चों की जरूरत सामने आ सकती है जिसे आप बिना बड़े खर्च के भी निपटा सकती हैं। बड़े ब्रांड या दिखावे वाली चीज़ों की जगह सादा विकल्प चुनना सही रहेगा। जो महिलाएं बिजनेस कर रही हैं उन्हें आज किसी बड़े डील के बजाय छोटे ग्राहक पर ध्यान देना चाहिए। किसी करीबी के लिए कुछ खरीदना चाहें तो पहले दाम और उपयोगिता देख लें।
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज शरीर में पीठ, कंधे और घुटनों में खिंचाव महसूस कर सकती हैं। लंबे समय तक बैठकर काम करने या मोबाइल पर झुक कर देखने से गर्दन और आंखें भारी हो सकती हैं। इससे राहत पाने के लिए घर में ही आसान स्ट्रेचिंग और सीढ़ियां चढ़ना-उतरना सबसे सही व्यायाम रहेगा। रात को सोने से पहले फोन को अलग रखिए और आंखों पर ठंडे पानी की सेंक करिए।
आज किसी जरूरतमंद महिला को घर की बनी कोई चीज या कपड़े दें, इससे आपके काम जल्दी पूरे होंगे। आज का लकी कलर नीला है और लकी नंबर है 7।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।