आज चंद्रमा मिथुन राशि में है और पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर कर रहा है। दशमी तिथि और वरियान योग का मेल ऐसा है जिसमें बातें बाहर से सामान्य दिखेंगी लेकिन अंदर से बहुत कुछ उथल-पुथल मचा सकती हैं। किसी बात का सही मतलब न निकलना या बिना वजह किसी बात को बढ़ा देना आज की सबसे बड़ी चुनौती हो सकती है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का राशिफल?
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज किसी पुराने रिश्ते को लेकर परेशान रह सकती हैं। जो बातें मन में थीं, उन्हें कहने का मौका नहीं मिला और अब जब वक्त आया है तो सामने वाला उतनी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। शादीशुदा महिलाएं अपने पति से किसी पुराने वादे को पूरा करवाने की कोशिश करेंगी और बात थोड़ी बहस में बदल सकती है। अगर सास या जेठानी से रिश्ते थोड़े टकराव वाले हैं तो आज दूरी बनाए रखना ही ठीक रहेगा। घर में किसी पुरुष सदस्य के कारण असहज माहौल बन सकता है। प्रेम जीवन में आज कोई नया मोड़ आ सकता है लेकिन फैसला सोच-समझकर लें।
काम के मामले में वृश्चिक राशि की महिलाएं आज खुद को सही साबित करने की कोशिश करेंगी। किसी मीटिंग या प्रजेंटेशन में आपकी मेहनत नज़र आएगी लेकिन तारीफ शायद न मिले। ऑफिस में कोई महिला सहकर्मी आपकी बात काट सकती है, जिससे मन खराब हो सकता है। अगर आप घर से काम कर रही हैं तो आज नेटवर्क या तकनीकी दिक्कत परेशान कर सकती है। सरकारी नौकरी करने वाली महिलाएं किसी रिपोर्ट या दस्तावेज को लेकर परेशान रहेंगी। जो महिलाएं नई नौकरी के इंटरव्यू की तैयारी कर रही हैं, उन्हें आज शाम तक कोई मेल या कॉल आ सकती है।
पैसों को लेकर आज का दिन थोड़ा मिलाजुला रहेगा। वृश्चिक राशि की महिलाएं जिन लोगों से मदद की उम्मीद कर रही थीं, वहां से निराशा हो सकती है लेकिन कहीं से कोई पुराना रुका हुआ पैसा आ सकता है जो थोड़ी राहत देगा। अगर आपने किसी रिश्तेदार को पैसा उधार दिया था तो आज उसका कोई हिस्सा लौट सकता है। ऑनलाइन निवेश या फंड ट्रांसफर में देरी हो सकती है। शेयर बाज़ार से जुड़ी महिलाएं आज संभलकर कदम रखें। कोई महिला साथी आर्थिक सलाह दे सकती है लेकिन आंख बंद करके न मानें। आज कोई बड़ा सामान खरीदने का मन बनेगा, लेकिन टालना ही ठीक रहेगा।
आज पीठ के ऊपरी हिस्से में अकड़न या दर्द परेशान कर सकती है। अगर आप लंबे समय से झुककर काम कर रही हैं तो आज रीढ़ की हड्डी में भारीपन महसूस होगा। इससे राहत के लिए गरम पानी की थैली या सरसों के तेल से हल्का मालिश असर दिखाएगी। भारी खाने और ज्यादा चीनी वाले पदार्थों से दूर रहें, नहीं तो पेट भारी लग सकता है।
आज गुड़ और चने का दान करें और घर में मिट्टी के दीपक में सरसों का तेल भरकर जलाएं। आज का लकी रंग है पीला और लकी नंबर है 7।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।