image

Saptahik Rashifal Dhanu 3 To 9 November 2025: धनु राशि की महिलाएं कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले सोचें-विचारें, जानें कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह

यह सप्ताह कई त्योहारों (विश्वेश्वर व्रत, सोम प्रदोष, वैकुंठ चतुर्दशी, देव दिवाली, भाई दूज) के कारण छोटे-छोटे बदलावों का अवसर लाएगा। सूर्य और शुक्र की चाल बदलने से जीवन के कई क्षेत्रों में बदलाव दिखेंगे। यह सप्ताह कुछ निर्णयों को टालने और कुछ बातों को गहराई से समझने का है।
Editorial
Updated:- 2025-10-31, 19:03 IST

Sagittarius Weekly Horoscope: इस सप्ताह सोमवार को विश्वेश्वर व्रत और सोम प्रदोष व्रत के बाद, मंगलवार की वैकुंठ चतुर्दशी और बुधवार की देव दिवाली आत्मावलोकन का अवसर ला सकती हैं। सूर्य और शुक्र की चाल बदलने से जीवन के कई क्षेत्रों में छोटे-छोटे बदलाव दिखाई देंगे। धनु राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह कुछ निर्णयों को टालने और कुछ बातों को समझने का आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है धनु राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

धनु राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

धनु राशि की महिलाओं के लिए मंगलवार की वैकुंठ चतुर्दशी परिवार में एक पुराने विवाद का समाधान ला सकती है। जिनका विवाहिक जीवन ठहरा हुआ लग रहा था, उनके लिए छोटा-सा संवाद बदलाव की शुरुआत करेगा। कमिटेड महिलाएं इस सप्ताह किसी कड़वी बात को भूलकर रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला कर सकती हैं। सिंगल महिलाएं शनिवार को गणाधिप संकष्टी के दिन किसी नई मुलाकात को लेकर संकोच महसूस कर सकती हैं, लेकिन बातचीत शुरू करना शुभ रहेगा।

उपाय: गुरुवार को केले के पेड़ पर कच्चा दूध चढ़ाएं। 

1 - 2025-08-29T125130.495

धनु राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

धनु राशि की महिलाओं के लिए बुधवार को देव दिवाली कार्यक्षेत्र में नई उम्मीदें ला सकती है। जॉब ढूंढ रही महिलाएं शुक्रवार को इंटरव्यू या कॉल को लेकर थोड़ा असमंजस में रहेंगी, लेकिन हिम्मत रखने पर सकारात्मक संकेत मिल सकते हैं। नौकरीपेशा महिलाओं को इस सप्ताह किसी महिला सीनियर से अप्रत्याशित मदद मिलेगी। बिज़नेस कर रही महिलाओं को सोमवार से गुरुवार के बीच किसी क्लाइंट या साझेदार से अप्रत्याशित फायदा हो सकता है।

उपाय: रविवार को अपने वर्क डेस्क पर पीले फूल रखें और शाम को किसी वृद्ध को अर्पित करें। 

इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं 

धनु राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

धनु राशि की महिलाओं के लिए शुक्रवार को शुक्र स्वाति नक्षत्र में प्रवेश करेगा, जिससे बचत और खर्च में थोड़ा असंतुलन संभव है। शनिवार को कोई अप्रत्याशित खर्च आपकी योजना को बिगाड़ सकता है, खासकर यदि घर में किसी की सेहत या यात्रा की ज़िम्मेदारी है। मंगलवार और बुधवार के दिन किसी पुराने उधार की वसूली की संभावना बन रही है। निवेश करने की सोच रही महिलाएं इस सप्ताह सोने या कृषि-भूमि से संबंधित विकल्पों पर विचार करें।

उपाय: शनिवार को तांबे के सिक्के में रोली लगाकर मंदिर में चढ़ाएं।

धनु राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

धनु राशि की महिलाओं को इस सप्ताह पाचनतंत्र विशेष रूप से संवेदनशील रहेगा, खासकर बुधवार को। गलत समय पर खाना या बाहर का अधिक तला-भुना खाना सीने में जलन और कब्ज जैसी तकलीफ दे सकता है। पानी कम पीना भी स्थिति बिगाड़ सकता है, इसलिए पर्याप्त जल सेवन ज़रूरी है। खाना चबाकर खाएं और देर रात खाने से बचें। सप्ताहांत में अनानास, पपीता और जीरा पानी मदद करेगा।

उपाय: सोमवार और गुरुवार को नींबू पानी में सेंधा नमक डालकर पिएं। 

inside (18)

इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि का साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक लव राशिफल

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;