-1761917691774.webp)
Capricorn Weekly Horoscope: इस हफ्ते 3 नवंबर को सोम प्रदोष व्रत और विश्वेश्वर व्रत से शुरुआत होती है, फिर 4 को वैकुंठ चतुर्दशी और कार्तिक चौमासी चौदस, 5 नवंबर को देव दीपावली व गुरु नानक जयंती, 6 को मार्गशीर्ष मास की शुरुआत और 7 को शुक्र का स्वाति नक्षत्र में प्रवेश है। 8 नवंबर को गणाधिप संकष्टी और 9 को कृष्ण पंचमी है। इतने शुभ और विविध पर्वों से सजे इस सप्ताह में मकर राशि की महिलाएं संयम, निर्णय और परिवार के बीच संतुलन बिठाने की कोशिश करेंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मकर राशि का इस सप्ताह का राशिफल?
मकर राशि की महिलाएं सोम प्रदोष और वैकुंठ चतुर्दशी के प्रभाव में घरेलू ज़िम्मेदारियों को रिश्तों पर हावी न होने दें। शादीशुदा महिलाओं को जीवनसाथी के बदलते मूड या निर्णयों में सहयोग नहीं मिल सकता, लेकिन बातचीत से काफ़ी कुछ सुलझेगा। सिंगल महिलाओं के लिए देव दीपावली और गुरु नानक जयंती के आस-पास किसी पारिवारिक कार्यक्रम में मुलाक़ात की संभावना है, पर जल्दी आगे बढ़ने की बजाय व्यवहार को जानने पर ध्यान दें।
उपाय: मंगलवार को लाल चंदन और गुलाब चढ़ाएं शिव मंदिर में।

मकर राशि की महिलाएं मार्गशीर्ष महीने की शुरुआत में कार्यस्थल पर निर्णयों को लेकर संशय में रहेंगी। बुधवार और शुक्रवार के बीच किसी पुराने काम से जुड़ा फीडबैक आ सकता है, जो अचानक बदलाव या समीक्षा की मांग करेगा। नौकरी ढूंढ़ रही महिलाएं शनिवार के दिन इंटरव्यू या आवेदन को लेकर बेहतर मौके पा सकती हैं। कारोबारी महिलाएं सरकारी कागज़ात या बैंकिंग कार्य में सावधानी रखें, क्योंकि शुक्र की गति से कागज़ों में देरी हो सकती है।
उपाय: शुक्रवार को पीले फल दान करें और मिट्टी का दीपक जलाएं।
इसे जरूर पढ़ें: मकर का दैनिक राशिफल
मकर राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह निवेश और खर्च में अलग-अलग रंग लेकर आ रहा है। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन पुराने उधारी या कर्ज की वापसी में राहत मिल सकती है। वहीं शुक्र के स्वाति प्रवेश के बाद शुक्रवार को कुछ अनावश्यक खरीदारी की इच्छा बढ़ेगी, जो महीने के बजट को बिगाड़ सकती है। शनिवार और रविवार को बच्चों या परिवार के नाम कोई ख़र्चा सामने आएगा। धन के निर्णय भावुक होकर न लें।
उपाय: गुरुवार को केले के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं।
मकर राशि की महिलाओं को इस सप्ताह मांसपेशियों के खिंचाव, विशेषकर पीठ और कमर के आसपास दर्द या अकड़न की दिक्कत रह सकती है। मंगलवार और शनिवार को लंबे समय तक बैठने या झुककर काम करने से स्थिति बिगड़ सकती है। गुनगुने पानी से स्नान करें, सरसों के तेल से हल्की मालिश कारगर रहेगी। तुलसी-अदरक वाली चाय और ताज़ा फल लाभदायक रहेंगे। शुक्रवार को ज्यादा मिर्च-मसाले या पनीर आधारित भोजन से परहेज करें।
उपाय: रविवार को नारियल का पानी पिएं और नीम की डंडी से दांत साफ करें।
-1761918042673.jpg)
इसे जरूर पढ़ें: मकर राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।