
Aries Weekly Horoscope: 3 नवंबर से शुरू हो रहा यह सप्ताह धार्मिक ऊर्जा और बदलते ग्रह प्रभावों का संगम है। सोम प्रदोष व्रत 3 नवंबर, वैकुण्ठ चतुर्दशी 4 नवंबर, देव दिवाली व गुरु नानक जयंती 5 नवंबर और गणाधिप संकष्टी 8 नवंबर जैसे पर्वों के साथ, सूर्य का विशाखा नक्षत्र में प्रवेश और शुक्र का स्वाति में जाना विशेष प्रभाव ला सकता है। चंद्रमा की गति मीन से कर्क तक रहेगी, जिससे पूरे सप्ताह अलग-अलग भावों पर असर पड़ेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

मेष राशि की महिलाएं मंगलवार को वैकुण्ठ चतुर्दशी के प्रभाव में रिश्तों की गहराई को और बेहतर समझेंगी। विवाहित महिलाओं के लिए यह दिन पति से व्यवहार में नरमी लाने का संकेत है। कुछ पुरानी बातें फिर से उभर सकती हैं, जिन्हें सुलझाने का प्रयास जरूरी है। अविवाहित महिलाओं को शनिवार यानी गणाधिप संकष्टी के दिन सोशल सर्कल में किसी नए व्यक्ति से संवाद का अवसर मिल सकता है। लेकिन जल्दी जुड़ाव की बजाय धीरे चलना फायदेमंद रहेगा। पारिवारिक मामलों में शुक्रवार को किसी बुजुर्ग से सलाह जरूरी साबित हो सकती है।
उपाय: मंगलवार को लाल पुष्प से देवी को अर्पित करें।
गुरुवार को जब सूर्य विशाखा में प्रवेश करेगा, तब काम में दिशा स्पष्ट होने लगेगी। जो महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें सप्ताह के अंत यानी रविवार तक कोई प्रस्ताव मिल सकता है, लेकिन निर्णय लेने में जल्दबाज़ी न करें। जो महिलाएं कार्यरत हैं, उन्हें मंगलवार को कुछ टास्क टालने की कोशिशों का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसायिक महिलाओं के लिए शुक्रवार अनुकूल है, जहां नेटवर्किंग से लाभ होगा। कोई नया क्लाइंट बातचीत आगे बढ़ा सकता है।
उपाय: बुधवार को हरे रंग के वस्त्र पहनें और घर से मीठा खाकर निकलें।
मेष राशि की महिलाओं के लिए बुधवार का देव दिवाली का दिन धन संबंधी लेन-देन के लिए सावधानी की मांग करता है। किसी बड़े खर्च की योजना फिलहाल टालना बेहतर होगा। निवेश पहले से चल रहे प्लान्स में ही करें, नई स्कीम्स पर भरोसा न करें। शनिवार को संकष्टी के समय पारिवारिक खर्चों में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है। जो महिलाएं छोटे व्यवसाय से जुड़ी हैं, उन्हें शुक्रवार को पुराना बकाया मिल सकता है। उधार देने से पहले दस्तावेज़ पर ध्यान दें।
उपाय: शुक्रवार को सफेद मिठाई किसी कन्या को दान करें।

मेष राशि की महिलाओं के लिए शनिवार को कंधे में खिंचाव की समस्या उभर सकती है, खासकर उन महिलाओं में जो लंबे समय तक एक ही मुद्रा में बैठकर काम करती हैं। मंगलवार को वैकुण्ठ चतुर्दशी के दिन गरिष्ठ भोजन से परहेज़ करें, पेट की तकलीफ हो सकती है। सादे भोजन और अधिक पानी के सेवन पर ज़ोर दें। रोजाना 15 मिनट का स्ट्रेचिंग अभ्यास फायदेमंद रहेगा। त्वचा पर खुजली या रैशेज़ की भी संभावना है, जिससे बचने के लिए कॉटन कपड़े पहनना बेहतर रहेगा।
उपाय: गुरुवार को तुलसी का सेवन करें और पानी में हल्दी डालकर स्नान करें।
इसे भी पढ़ें- Dev Uthani Ekadashi 2025: देवउठनी एकादशी पर मेष राशि वाले 'शनि की साढ़ेसाती' का प्रभाव कम करने का महाउपाय जानें
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचरके सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।