
Dhanu Dainik Rashifal, 27 November 2025: धनु राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन तेजी से बदलती परिस्थितियों का है। तिथि शुक्ल सप्तमी और चंद्रमा का कुंभ राशि में गोचर आपको हर मोर्चे पर ज़रूरत से ज्यादा सोचने को मजबूर कर सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है धनु राशि का आज का राशिफल?
धनु राशि की महिलाएं आज रिश्तों में थोड़ी खींचतान महसूस कर सकती हैं। तिथि शुक्ल सप्तमी और चंद्रमा का कुंभ में गोचर साथी के व्यवहार में अनचाही दूरी ला सकता है। कमिटेड महिलाएं किसी पुरानी बात को दोहराने के कारण असहमति झेल सकती हैं, इसलिए बातचीत में अपने शब्द चुनकर इस्तेमाल करें। सिंगल महिलाओं को आज किसी अनजाने नंबर या सोशल मीडिया संदेश से बातचीत शुरू होने का मौका मिल सकता है, लेकिन तुरंत भरोसा न करें। परिवार में किसी सदस्य के रुख से असंतोष पैदा हो सकता है।
उपाय: गुलाब की दो पंखुड़ियां जल में डालकर स्नान करें।
धनु राशि की महिलाएं आज कार्यक्षेत्र में संयम से आगे बढ़ें। तिथि शुक्ल सप्तमी और चंद्रमा के कुंभ में गोचर की वजह से किसी काम में जल्दबाज़ी करने से गलती हो सकती है। नौकरी ढूंढ रहीं महिलाओं को किसी पुराने आवेदन की प्रतिक्रिया मिल सकती है, लेकिन शर्तें सोचने पर मजबूर करेंगी। कार्यरत महिलाओं को किसी रिपोर्ट या प्रस्तुति में संशोधन करना पड़ सकता है। व्यापारिक महिलाओं को किसी ग्राहक से भुगतान में देर झेलनी पड़ सकती है। बातचीत में कड़वाहट आज नुकसान करेगी।
उपाय: नीम की पत्ती का छोटा टुकड़ा बैग में रखें।

धनु राशि की महिलाएं आज पैसे को लेकर अस्थिर योजनाओं में उलझ सकती हैं। तिथि शुक्ल सप्तमी और चंद्रमा का कुंभ में गोचर किसी अनचाहे खर्च की ओर संकेत दे रहा है, खासकर घर की जरूरतों या बच्चों से जुड़े मामलों में। ऑनलाइन भुगतान में देरी या कोई तकनीकी समस्या हो सकती है। निवेश से लाभ आज नहीं मिलेगा, इसलिए योजनाओं को आगे बढ़ाने का समय नहीं है। उधारी लेने या देने के फैसले टालें।
उपाय: लाल कपड़े में सिक्का बांधकर तिजोरी में रखें।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि का साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक लव राशिफल
धनु राशि की महिलाओं को आज टखने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। तिथि शुक्ल सप्तमी और चंद्रमा का कुंभ गोचर असमतल रास्तों पर तेज चलने से एंकल लिगामेंट स्ट्रेच का खतरा बढ़ा सकता है। सुबह या शाम के समय टखने में खिंचाव या हल्की सूजन महसूस हो सकती है। खाने में सूखे मेवे और गर्म दालें शामिल करें। ठंडा पानी या बर्फ जैसा भोजन कम लें। टखने को सपोर्ट देने वाले जूते पहनें और घर लौटकर गुनगुने पानी में सेंधा नमक डालकर पैर भिगोएं।
उपाय: रात में सरसों के तेल से टखने पर हल्की मालिश करें।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।