Dhanu Dainik Rashifal, 01 October 2025:आज दोपहर 02:26 बजे तक चन्द्रमा धनु राशि में रहेगा और उसके बाद मकर राशि में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेगा। नवमी तिथि और अतिगंड योग आज यह संकेत दे रहे हैं कि जल्दीबाज़ी में किसी भी निर्णय से बचना ही सही रहेगा। सुबह चीज़ों को आगे बढ़ाने और नए समझौते करने का समय है, लेकिन दोपहर के बाद आपको हर कदम सोच-समझकर रखना होगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है धनु राशि का आज का राशिफल?
धनु राशि की महिलाएं आज रिश्तों में विन-विन स्थिति बनाने का मौका पाएंगी। पार्टनर के साथ किसी पुराने मतभेद को खत्म करने के लिए आज सुबह का समय अच्छा है। शादीशुदा महिलाएं आज अपने जीवनसाथी के साथ खर्च या बच्चों की पढ़ाई को लेकर कोई साझा योजना बना सकती हैं, जिसमें दोनों की राय शामिल हो। सिंगल महिलाएं किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकती हैं जो उनके साथ लंबे समय तक रह सकता है, लेकिन पहली मुलाकात में ही ज्यादा उम्मीद न लगाएं।
धनु राशि की महिलाएं आज करियर में सैलरी या डील को लेकर बात करने का समय है। ऑफिस में आपके काम की तारीफ हो रही है और इसका इस्तेमाल आप अपने रोल या पेमेंट में सुधार के लिए कर सकती हैं। जो महिलाएं नौकरी में बदलाव सोच रही हैं, उन्हें आज किसी दोस्त या सीनियर से सही लिंक मिल सकता है। फ्रीलांसर्स को आज किसी नए क्लाइंट से ऐसा प्रोजेक्ट मिल सकता है जिसमें शुरुआती मेहनत ज्यादा होगी लेकिन आगे चलकर रिटर्न बेहतर होगा। घर से काम कर रही महिलाएं आज अपनी जिम्मेदारियों का समय पहले तय कर लें ताकि मीटिंग्स में सही से हिस्सा ले सकें।
धनु राशि की महिलाएं आज स्वास्थ्य में इलाज या बीमा विकल्प को लेकर समय देना सही रहेगा। जिन महिलाओं को किसी पुराने टेस्ट या डॉक्टर से फॉलो-अप करना था, वे आज उसे शेड्यूल करें। आपके लिए आज सबसे बेहतर व्यायाम ‘सुमो स्क्वैट’ और ‘काफ राइज’ रहेगा, जिससे पैरों और पीठ को मजबूती मिलेगी। जो महिलाएं काम में ज़्यादा खड़ी रहती हैं, वे हर दो घंटे बाद पांच मिनट बैठकर पैरों को सीधा करें।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि का साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक लव राशिफल
धनु राशि की महिलाएं आज पैसों को लेकर खरीद में बेहतर कीमत पाने का मौका है। अगर आप किसी चीज़ की खरीद या किसी सर्विस का कॉन्ट्रैक्ट कर रही हैं, तो कीमत पर अच्छी तरह बात करें। घर के खर्च में किसी बड़े आइटम की खरीद हो सकती है, वहां पहले विकल्पों को देखें। कोई पुराना निवेश आज छोटा लाभ दे सकता है लेकिन उसी में ज्यादा पैसा डालने की जल्दबाज़ी न करें। किसी रिश्तेदार या पार्टनर से पैसे की बात करते समय आंकड़े साफ रखें, वरना बाद में उलझन होगी।
धनु राशि की महिलाएं आज सुबह घर के पास किसी पौधे में पानी डालें और एक छोटी सी मिठाई किसी बुजुर्ग महिला को दें। दिन में पीच या हल्का नारंगी रंग पहनें। लकी कलर पीच और लकी नंबर 8 रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।