saptahik meen rashifal 13 to 19 october 2025

Saptahik Rashifal Meen 13-19 October 2025: गुरु गोचर के प्रभाव से मीन राशि के जातकों को जीवन की उलझनों से बाहर निकलने में मिलेगी मदद, जानें अपना साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह का मुख्य ज्योतिषीय बदलाव 18 अक्टूबर को रात 9:39 बजे होगा, जब देवगुरु बृहस्पति का गोचर कर्क राशि में होगा। यह गोचर मीन राशि की महिलाओं के लिए विशेष रूप से शुभ है, क्योंकि यह उनके शिक्षा, संतान और रचनात्मकता से जुड़े पहलुओं में स्थायित्व और सकारात्मक विस्तार लेकर आएगा।
Editorial
Updated:- 2025-10-10, 16:04 IST

Meen Saptahik Rashifal: इस सप्ताह का सबसे अहम ज्योतिषीय बदलाव 18 अक्टूबर को होगा, जब गुरु कर्क राशि में प्रवेश करेगा। यह गोचर मीन राशि की महिलाओं के लिए शिक्षा, संतान, रचनात्मकता के क्षेत्रों में स्थायित्व लेकर आएगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

मीन राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

गुरु का कर्क राशि में गोचर इस सप्ताह मीन राशि के रिश्तों में नई ऊर्जा लाएगा। अविवाहित महिलाओं के लिए यह समय अपने मन की बात समझने और धीरे-धीरे किसी रिश्ते को स्वीकार करने का है। गुरुवार को किसी ऐसे व्यक्ति से बातचीत शुरू हो सकती है, जिससे जुड़ाव बनने की संभावना होगी।

विवाहित या कमिटेड महिलाओं को पुराने मुद्दों को लेकर बातचीत का अवसर मिलेगा। गुरु का यह गोचर रिश्तों में भावनात्मक समझ को बढ़ाएगा, खासकर बच्चों से जुड़ी बातों में एकमत बन सकता है। सप्ताहांत पर परिवार के साथ बिताया गया समय रिश्तों में मिठास बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें: मीन राशि के लोग जरूर पहनें इस धातु का छल्ला, हर क्षेत्र में मिल सकती है सफलता

मीन राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

गुरु का कर्क राशि में गोचर करियर में रचनात्मक सोच और बच्चों से जुड़ी परियोजनाओं को गति देगा। जो महिलाएं शिक्षा, क्रिएटिव इंडस्ट्री, डिजाइनिंग या बच्चों से जुड़े किसी क्षेत्र में हैं, उन्हें इस सप्ताह सराहना और नया अवसर मिल सकता है। सोमवार को ऑफिस में किसी नए प्रोजेक्ट में शामिल होने का मौका मिलेगा।

बुधवार को उच्च अधिकारियों की ओर से आपकी कार्यशैली को लेकर सकारात्मक संकेत आएंगे। व्यवसाय करने वाली महिलाओं को शनिवार को कोई पुराना क्लाइंट वापस संपर्क कर सकता है। गुरु का प्रभाव दीर्घकालिक योजनाओं को समझदारी से आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

Pisces Zodiac: Personality Traits, Sign and More

मीन राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

गुरु का कर्क राशि में गोचर निवेश, शिक्षा और बच्चों से जुड़े खर्चों की ओर ध्यान दिलाएगा। इस सप्ताह खर्चों की योजना पहले से बनाना फायदेमंद रहेगा। मंगलवार को किसी पूर्व निवेश से जुड़ी राहत मिलेगी।

शुक्रवार को बच्चों की पढ़ाई, कोर्स या किसी प्रतियोगिता से जुड़े खर्च को लेकर कोई स्पष्ट निर्णय लेना होगा। हालांकि गुरु का यह प्रभाव आपकी बचत योजनाओं को व्यवस्थित बनाएगा और भविष्य के लिए तैयारी में मदद करेगा। रविवार को किसी महिला मित्र से आर्थिक सलाह लेना लाभकारी साबित हो सकता है।

Pisces Zodiac Sign: Astro Tips You Should Follow For Good Fortune

मीन राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

गुरु का कर्क राशि में गोचर मानसिक शांति और रचनात्मकता से जुड़ा संतुलन बनाएगा। सप्ताह की शुरुआत में घरेलू कामकाज की अधिकता से थकान बढ़ सकती है। गुरुवार को खाने-पीने में अनुशासन रखने से शरीर में स्फूर्ति बनी रहेगी। गुरु का यह प्रभाव मानसिक दृष्टिकोण में स्थिरता लाएगा, जिससे अनिद्रा जैसी समस्याएं धीरे-धीरे कम हो सकती हैं। 

16 से 18 अक्टूबर के बीच जब चंद्रमा सिंह राशि में होगा, तब रीढ़ की हड्डी से जुड़ी तकलीफ परेशान कर सकती है। शनिवार को किसी रचनात्मक गतिविधि या बच्चों के साथ समय बिताना तनाव को दूर करेगा।

यह भी पढ़ें: Astro Tips: शनि की साढ़े साती के दूसरे चरण में होने से मीन राशि वालों को क्या-क्या लाभ हो सकते हैं? ज्योतिष से जानें

मीन राशि का साप्ताहिक उपाय (Pisces Weekly Remedies)

  • मंगलवार को पीले कपड़े में हल्दी बांधकर किसी मंदिर में चढ़ाएं
  • शुक्रवार को छोटी कन्याओं को फल या टॉफी बांटना शुभ रहेगा
  • रविवार को जल में कुमकुम मिलाकर घर के मुख्य द्वार पर छिड़काव करें
  • इस सप्ताह का शुभ रंग हरा और भाग्यशाली अंक 7 रहेगा

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;