Pisces Monthly Horoscope: सितंबर का महीना मीन राशि की महिलाओं के लिए नए अवसर और जिम्मेदारियों का समय बनेगा। 13 सितंबर को मंगल का कन्या से तुला में गोचर कार्यक्षेत्र में नए प्रस्ताव और महत्वपूर्ण निर्णय लेने का संकेत देगा। 15 सितंबर को शुक्र का कर्क से सिंह में और बुध का सिंह से कन्या में प्रवेश व्यक्तिगत जीवन में सकारात्मक बदलाव और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देगा। 17 सितंबर को सूर्य का कन्या में गोचर रिश्तों में गहराई और नए संपर्क बनाने के अवसर देगा। इस पूरे महीने में शनि मीन में वक्री रहेंगे, बृहस्पति मिथुन में स्थित रहेंगे, जबकि राहु कुंभ और केतु मीन में रहकर वित्तीय और व्यक्तिगत जीवन में अप्रत्याशित अनुभव कराएंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का आज का मासिक राशिफल?
मीन राशि का मासिक प्रेम राशिफल (Pisces Monthly Love Horoscope)
मीन राशि की महिलाओं के लिए सितंबर अंतर्मन की आवाज़ को सुनने और रिश्तों पर गंभीरता से विचार करने का समय है। अविवाहित महिलाएं 9, 17 और 26 तारीख को किसी लाइब्रेरी, कला प्रदर्शनी या सांस्कृतिक सभा में नए जुड़ाव की शुरुआत करेंगी। विवाहित महिलाओं को रिश्ते में दोहराव महसूस हो सकता है। साथी से पुराने दिनों की बातचीत करना ही कनेक्शन वापस लाएगा। परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य के अनुभव को सुनना नई दृष्टि देगा। 20 तारीख को किसी शांत जगह पर बैठकर साथ बिताया समय रिश्ते को नई दिशा देगा।
मीन राशि का मासिक करियर राशिफल (Pisces Monthly Career Horoscope)
मीन राशि की महिलाओं के लिए यह महीना ठोस निर्णय लेने का है। 8 और 16 तारीख को अपने डिपार्टमेंट में बदलाव या एक नई टीम को लीड करने का प्रस्ताव मिलेगा। जो महिलाएं लेखा, ऑडिट या बैंकिंग सेक्टर में हैं, उन्हें नए क्लाइंट का टेंडर या बड़ी डील हाथ लगेगी। छात्राओं को विदेश विश्वविद्यालय में चयन की सूचना मिल सकती है, जिसके लिए डॉक्युमेंट्स पर काम चालू होगा। खुद का व्यवसाय शुरू करने की सोच रही महिलाओं को इस महीने अनुभवी मार्गदर्शन मिलेगा।
मीन राशि का मासिक आर्थिक राशिफल (Pisces Monthly Money Horoscope)
मीन राशि की महिलाओं को इस महीने पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की वजह से कुछ वित्तीय फैसले टालने पड़ेंगे। 8 और 20 तारीख को शादी, चिकित्सा या यात्रा से जुड़ा बड़ा खर्च सामने आ सकता है। घर की मरम्मत या रंगाई-पुताई में भी पैसा लग सकता है। यदि आपने किसी पुराने योजना में जमा करना बंद कर दिया था, तो अब दोबारा शुरू करना बेहतर रहेगा। कोई महिला मित्र निवेश के लिए मार्गदर्शन दे सकती है। व्यापार में एक सीमित लाभ बनेगा लेकिन नया विस्तार न करें।
मीन राशि का मासिक स्वास्थ्य राशिफल (Pisces Monthly Health Horoscope)
मीन राशि की महिलाओं को सितंबर में थायरॉइड या वजन से संबंधित समस्या पर विशेष ध्यान देना चाहिए। 8, 17 और 29 तारीख को अत्यधिक थकावट, सुस्ती या चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है। नियमित ब्लड टेस्ट कराकर थायरॉइड लेवल जांचें। भोजन में प्रोटीन और फाइबर की मात्रा बढ़ाएं और सफेद चावल या मैदे से दूरी रखें। सुबह-शाम तेज़ चाल में चलने से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें:मीन राशि वाले जरूर करें इन मंत्रों का जाप, शनि की साढ़ेसाती से मिल सकता है छुटकारा
मीन राशि का मासिक उपाय (Pisces Monthly Remedies)
मीन राशि की महिलाओं के लिए इस महीने का भाग्यशाली रंग सफेद और गुलाबी रहेगा और शुभ अंक 6 होगा। शुक्रवार को मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और जरूरतमंदों को सफेद वस्त्र दान करें। “ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का 11 बार जाप करने से आर्थिक और पारिवारिक स्थितियों में सुधार होगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों