Meen Dainik Rashifal, 15 October 2025: सूर्य का तुला राशि में प्रवेश आज मीन राशि की महिलाओं के लिए रिश्तों और निर्णयों की कसौटी लेकर आया है। यह गोचर इस बात को रेखांकित करेगा कि आप किस पर भरोसा कर सकती हैं और किस पर नहीं। इस दौरान आर्थिक और साझेदारी से जुड़े मसले प्रमुख रहेंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का आज का राशिफल?
मीन राशि की महिलाएं आज अपने रिश्तों में पारदर्शिता की जरूरत महसूस करेंगी। सूर्य का तुला गोचर साझेदारी या विवाह से जुड़ी चर्चाओं को फिर से सामने ला सकता है। सिंगल महिलाएं किसी पुराने परिचित या मित्र के प्रति आकर्षण महसूस कर सकती हैं, लेकिन जल्दबाज़ी में कुछ भी तय न करें। रिश्ते में रह रहीं महिलाएं को साथी की बातों में व्यवहारिकता लानी होगी—कभी-कभी मौन रहना बेहतर होता है। परिवार में किसी बड़े सदस्य की राय आपके पक्ष में जा सकती है।
उपाय: सुबह लाल वस्त्र पहनकर सूर्य को अर्घ्य दें और तांबे के बर्तन का उपयोग करें।
मीन राशि की महिलाएं आज अपने कामकाज में नयापन महसूस करेंगी। सूर्य का तुला गोचर आपके पेशेवर जीवन में जिम्मेदारियों का विस्तार कर रहा है। नौकरी की तलाश कर रहीं महिलाएं को किसी संपर्क के ज़रिए अवसर मिल सकता है, पर औपचारिकता में देर हो सकती है। नौकरी कर रहीं महिलाएं को अपने वरिष्ठों से समर्थन मिलेगा लेकिन उनके सामने वादे सोच-समझकर करें। व्यवसायिक महिलाएं को साझेदारी में शर्तों की समीक्षा करनी चाहिए—किसी नए अनुबंध पर तुरंत हस्ताक्षर न करें।
उपाय: गंगाजल में गुड़ मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें।
मीन राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से मिश्रित संकेत दे रहा है। सूर्य के तुला गोचर से साझेदारी या निवेश में संशोधन की आवश्यकता हो सकती है। आज किसी बड़े सौदे या खरीदारी से पहले बजट अवश्य देखें। पुराना कर्ज या बीमा भुगतान से जुड़ा मामला निपट सकता है। धन को लेकर किसी रिश्तेदार के साथ मतभेद संभव है, इसलिए वित्तीय जानकारी साझा करने से बचें। अगर नया निवेश करना हो तो अनुभवी व्यक्ति की सलाह लें।
उपाय: कच्चे चावल में हल्दी मिलाकर पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें।
मीन राशि की महिलाएं आज गले, कंधे और नाक से जुड़ी परेशानी महसूस कर सकती हैं। सूर्य का तुला गोचर मौसम जनित संक्रमण और थकावट बढ़ा सकता है। दिनभर पर्याप्त पानी पिएं और ठंडी चीज़ों से दूरी रखें। भोजन में मूंग दाल, अदरक और तुलसी वाला गुनगुना पानी शामिल करें। सर्दी या एलर्जी के लक्षण दिखें तो तुरंत घरेलू उपचार अपनाएं।
उपाय: शाम के समय गाय को हरी घास खिलाएं।
इसे जरूर पढ़ें: मीन साप्ताहिक राशिफल
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि व्यक्तित्व (Pisces People Personality Traits in Hindi)
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि का दैनिक राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।