meen rashifal 11 september 2025 pisces

Aaj Ka Meen Rashifal 11 September 2025: बुजुर्गों की सलाह बनेगी आज मीन राशि की सबसे बड़ी ताक़त, पढ़ें कैसा रहेगा दिन

आज का दिन मीन राशि की महिलाओं के लिए घर-परिवार और निजी जीवन पर केंद्रित रहेगा। बुजुर्गों की सलाह आपके लिए सबसे बड़ी ताकत बनेगी। दिन का अंत मानसिक शांति और राहत लाएगा।
Astrozindagi
Updated:- 2025-09-11, 05:50 IST

Meen Dainik Rashifal, 11 September 2025: आज चंद्रमा मेष राशि में है और दोपहर 01:57 बजे तक अश्विनी नक्षत्र में रहेगा, उसके बाद भरनी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। चतुर्थी तिथि दोपहर 12:45 बजे तक और फिर पंचमी रहेगी। आज पहले ध्रुव योग और फिर व्याघात योग दिनभर प्रभावी रहेंगे। मीन राशि वालों के लिए आज का दिन घर से जुड़ी गतिविधियों और निजी चिंताओं पर ध्यान देने वाला रहेगा। किसी बुजुर्ग की सलाह दिन को बेहतर बना सकती है। दिन खत्म होते-होते राहत महसूस होगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का आज का राशिफल?

आज मीन राशि का प्रेम राशिफल (Pisces Love Horoscope Today)

मीन राशि की महिलाएं आज पार्टनर और परिवार के साथ कोई फिल्म देखने का प्लान करेंगी। साथ बिताया गया समय रिश्ते में गर्माहट बनाए रखेगा। बहस या फोन पर लगे रहने से बचें, और स्क्रीन की बजाय एक-दूसरे की मौजूदगी पर ध्यान दें। टिकट बुक करने की जिम्मेदारी आप खुद लें और मूड को हल्का बनाए रखें। जो महिलाएं सिंगल हैं, वे किसी सामाजिक या पारिवारिक इवेंट में जाएंगी, वहां किसी खास शख्स से मुलाकात होगी जो शुरुआत में सामान्य लगेगा, लेकिन बात करते-करते जुड़ाव महसूस होगा।

आज मीन राशि का करियर राशिफल (Pisces Career Horoscope Today)

मीन राशि की महिलाएं घर में बच्चों और पति की जरूरतों के बीच जो समय बचे, उसमें खुद का काम निपटाने की रणनीति पहले ही बना लें। काम के दौरान टीवी, फोन या चौक-चौराहे की बातों से दूरी रखें। ट्यूशन या क्लासेस चलाने वाली महिलाएं टाइम पर शुरू करके टाइम पर ही खत्म करने की आदत बनाएं। छात्राएं बार-बार किताबें बदलने की बजाय एक ही विषय को गहराई से तैयार करें।

pisces-zodiac-sign

आज मीन राशि की सेहत (Pisces Health Horoscope Today)

मीन राशि की महिलाओं को आज तेज हवा के संपर्क में आने से साइनस या नाक बहने की परेशानी हो सकती है। काम करते वक्त मुंह ढक लें और बालों को अच्छी तरह बांधें। सुबह एक बार भाप जरूर लें। दिन में गुनगुना पानी पिएं और ठंडी चीजों से परहेज करें। बच्चों के साथ खेलने के समय मिट्टी या धूल के सीधे संपर्क से बचें। शाम को तुलसी और काली मिर्च वाला काढ़ा लें।

इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि व्यक्तित्व (Pisces People Personality Traits in Hindi)

आज मीन राशि का आर्थिक राशिफल (Pisces Money Horoscope Today)

मीन राशि की महिलाएं आज अपने पुराने निवेश और उससे मिलने वाले लाभ पर ध्यान जरूर दें। जिन योजनाओं में पहले पैसे लगाए हैं, उनका हिसाब रखें और मिले हुए रिटर्न को तुरंत खर्च करने के बजाय सुरक्षित जगह पर रखें। अगर किसी इनाम, बोनस या लॉटरी से अतिरिक्त राशि हाथ आए तो उसे परिवार की जरूरी जरूरतों और सेविंग्स में बांटकर उपयोग करें। अगर किसी रिश्तेदार ने पहले से उधार लौटाया है तो उस रकम को तुरंत किसी सुरक्षित साधन में डालें।

इसे जरूर पढ़ें: मीन साप्ताहिक राशिफल

इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि का दैनिक राशिफल

आज मीन राशि के उपाय (Pisces Remedies Today)

आज मीन राशि की महिलाएं एक चांदी के सिक्के को गंगाजल में धोकर मंदिर में रखें और शाम को दीप जलाएं। इससे आध्यात्मिक ऊर्जा और मानसिक शांति मिलेगी। लकी रंग सिल्वर रहेगा। लकी नंबर रहेगा 2।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;