Meen Dainik Rashifal, 11 October 2025: मीन राशि की महिलाएं आज चंद्रमा की वृषभ राशि में स्थिति से मन की उलझनों को सुलझाने की कोशिश करेंगी। रोहिणी नक्षत्र दोपहर 03:19 बजे तक बातचीत में रुकावट डाल सकता है, फिर मृगशिरा नक्षत्र स्थिति को बेहतर बनाएगा। पंचमी तिथि 04:43 बजे तक कोई चर्चा अधूरी रह सकती है, उसके बाद षष्ठी तिथि उसे पूरा करने का अवसर देगी। व्यतीपात योग दोपहर 02:07 बजे तक संबंधों में दूरी ला सकता है, फिर वरियान योग मेलजोल की संभावना बढ़ाएगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का आज का राशिफल?
मीन राशि की महिलाएं आज उस व्यक्ति से दूरी बनाएं जो लगातार आपकी उपेक्षा कर रहा है। प्रेम जीवन में जिसे हर बार पहले मौका देती हैं, वहां इस बार रुकी रहें। परिवार में किसी से बातचीत सीमित रखें यदि वही बातें बार बार दोहराई जा रही हैं। हर बार पहल करने से बचें। आज अपने लिए समय निकालें और संपर्क उन्हीं से बनाए रखें जो बराबरी से जवाब देते हैं। जिस बातचीत में आपका स्थान कम किया गया है, वहां वापसी न करें।
मीन राशि की महिलाएं आज किसी भी ऑफिस ड्रामा या निजी बातचीत से दूरी बनाएं। अनावश्यक संवाद आपको गलत दिशा में ले जा सकता है। आपकी प्राथमिकता आपके काम की प्रगति है, न कि किसी की निजी परेशानी का समाधान बनना। अगर कोई आपको बातों में खींचने की कोशिश करे, तो विनम्रता से टालें। जवाब देने में देरी करें, सोचें कि क्या वाकई उसका हिस्सा बनना जरूरी है। आज जो निर्णय आप लेंगी, वे आगे आपकी छवि बनाएंगे। इस समय आप जितना शांत और व्यस्त रहेंगी, उतना ही आगे आपका काम बोलेगा।
आज आपको एक छोटा लेकिन ठोस फाइनेंशियल गोल सेट करना होगा। इस लक्ष्य को जितना स्पष्ट रखेंगी, उतनी जल्दी प्रगति होगी। आज की शुरुआत के लिए अपने खर्चों की कटौती करें और एक तय अमाउंट सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर करें। खर्च पर नियंत्रण रखते हुए धीरे-धीरे इस लक्ष्य तक पहुंचने की योजना बनाएं। आज लिया गया यह फैसला आपको खुद पर विश्वास और आगे की दिशा दोनों देगा।
मीन राशि की महिलाएं आज पांव के तलवों में जलन या खिंचाव जैसी समस्या हो सकती है, विशेषकर लंबे समय से सैंडल या हील पहनने से। आज खट्टे फल जैसे संतरा या अनानास न लें, इससे एसिडिटी और बढ़ सकती है। काम के बीच जूते उतारकर कुछ देर नंगे पैर ज़मीन पर चलें। रात को नारियल तेल से तलवों की मालिश करें। पंजों को गोल घुमाने और तलवे फैलाकर सिकोड़ने की एक्सरसाइज फायदेमंद रहेगी।
मीन राशि की महिलाएं आज जल में गुलाबजल मिलाकर तुलसी के पौधे को अर्पित करें और “ॐ वासुदेवाय नमः” मंत्र का 16 बार उच्चारण करें। यह उपाय नए संपर्कों को मजबूत बनाएगा। आज का शुभ रंग सिल्वर है और लकी नंबर 7 है।
इसे जरूर पढ़ें: मीन साप्ताहिक राशिफल
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि व्यक्तित्व (Pisces People Personality Traits in Hindi)
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि का दैनिक राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।