
आज का दिन विशेष धार्मिक और खगोलीय घटनाओं के साथ सामने आया है। शुक्ल त्रयोदशी, विश्वेश्वर व्रत और सोम प्रदोष व्रत का संयोग, अंतर्मन में दृढ़ता और संकल्प की मांग करता है। तुला राशि की महिलाओं के लिए चंद्र गोचर मीन से मेष में प्रवेश कर साझेदारी और संवाद के क्षेत्र को सक्रिय बना रहा है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं आज पारिवारिक निर्णयों में निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं। सोम प्रदोष व्रत का प्रभाव जीवनसाथी के साथ बातचीत को गंभीर बना सकता है। जिन महिलाओं ने किसी बात को लेकर दूरी बनाई थी, उनके लिए पुनः मेल-मिलाप का रास्ता खुलेगा। अविवाहित महिलाएं आज अपने दिल की बात सामने नहीं रख पाएंगी लेकिन किसी धार्मिक आयोजन के माध्यम से नए परिचय बन सकते हैं। पारिवारिक रीति-रिवाज़ों से जुड़ाव और घरेलू सहयोग दोनों का तालमेल बना रहेगा।
उपाय: शाम के समय शिव मंदिर में बेलपत्र चढ़ाएं और घर के बड़े-बुज़ुर्गों का आशीर्वाद लें।
तुला राशि की महिलाएं आज कार्यस्थल पर किसी नई जिम्मेदारी के लिए तैयार रहें। चंद्र गोचर सप्तम भाव में होने से टीमवर्क का महत्व बढ़ेगा और वरिष्ठों से अपेक्षाएं भी अधिक रहेंगी। जो महिलाएं नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें ऑनलाइन इंटरव्यू का अवसर मिल सकता है। व्यापार करने वाली महिलाओं के लिए साझेदारी में निर्णय लेने का समय है, लेकिन विश्वेश्वर व्रत के कारण संधि-पत्र पर हस्ताक्षर टालें तो बेहतर। जो महिलाएं शिक्षण या कला क्षेत्र में हैं, उनके लिए दिन लाभकारी है।
उपाय: लाल चंदन का तिलक लगाएं और सफेद फूलों का दान करें।

तुला राशि की महिलाएं आज खर्च और निवेश के बीच संतुलन बनाने में उलझ सकती हैं। सोम प्रदोष व्रत के प्रभाव से घरेलू वस्तुओं की खरीदारी का मन बनेगा, लेकिन फिजूलखर्ची पर रोक आवश्यक है। निवेश संबंधी फैसलों में अधिक विचार करें, खासकर उन महिलाओं के लिए जो प्रॉपर्टी या गहनों से जुड़े सौदे देख रही हैं। आज किसी परिचित से छोटी धनराशि उधार देने की स्थिति भी बन सकती है। बैंकिंग से जुड़े दस्तावेजों में कोई त्रुटि दिख सकती है, ध्यानपूर्वक जांचें।
उपाय: कन्या को भोजन कराएं और गेहूं का दान करें।
तुला राशि की महिलाएं आज घुटनों और एड़ी के दर्द से परेशान हो सकती हैं, विशेषकर वे महिलाएं जिन्हें पुराने समय से कोई हड्डी संबंधी दिक्कत रही हो। शुक्ल त्रयोदशी का प्रभाव रक्त संचार में हलचल ला सकता है, जिससे रात में पैर सुन्न पड़ने या जलन की स्थिति बन सकती है। भोजन में नमक की मात्रा कम करें और भारी तेलयुक्त भोजन से परहेज़ करें।
उपाय: पैर के पास पीतल का सिक्का रखकर सोएं और नारियल पानी ज़रूर पिएं।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।