Leo horoscope December 2025

Singh Rashifal December 2025: गलत समय पर कही गई बात रिश्तों में बना सकती है तनाव, सिंह राशि की महिलाएं जानें कैसा रहेगा यह महीना

सिंह राशि की महिलाएं दिसंबर में रिश्तों को लेकर सतर्क रहना चाहेंगी। गुरु का मिथुन में प्रवेश 5 दिसंबर से आपके शब्दों को महत्व देगा, लेकिन गलत समय पर कही गई बात रिश्तों में तनाव ला सकती है। 
Astro Zindagi
Updated:- 2025-12-01, 17:39 IST

Leo Monthly Horoscope: दिसंबर 2025 सिंह राशि की महिलाओं के लिए तेजी से बदलते परिस्थितियों का महीना साबित हो सकता है। 5 दिसंबर को गुरु का मिथुन में गोचर, 5 दिसंबर से पौष मास की शुरुआत, 7 दिसंबर को मंगल का धनु में प्रवेश, और 16 दिसंबर को सूर्य का धनु में आना, ये सभी घटनाएं मिलकर आपके रिश्तों, कामकाज, धन और स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डालेंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है सिंह राशि का नवम्बर माह का राशिफल?

सिंह राशि का मासिक प्रेम राशिफल (Leo Monthly Love Horoscope)

Leo Monthly Love Horoscope

सिंह राशि की महिलाएं दिसंबर में रिश्तों को लेकर सतर्क रहना चाहेंगी। गुरु का मिथुन में प्रवेश 5 दिसंबर से आपके शब्दों को महत्व देगा, लेकिन गलत समय पर कही गई बात रिश्तों में तनाव ला सकती है। विवाहित महिलाएं जीवनसाथी की ओर से अपेक्षित समर्थन न मिलने के कारण नाराज हो सकती हैं, खासकर 7 दिसंबर के बाद जब मंगल धनु में प्रवेश करेगा और घरेलू मुद्दों पर तीखी चर्चा की स्थिति बनाएगा। अविवाहित महिलाओं के लिए यह समय किसी नए व्यक्ति से मिलने या पुराने संबंध को समझने का है, पर निष्कर्ष पर तुरंत पहुंचना नुकसानदेह होगा।

उपाय: शुक्रवार को गुलाबी फूल देवी मंदिर में चढ़ाएं।

इसे भी पढ़ें- सिंह राशि वालों की ये छोटी सी गलती पड़ जाती है खुद पर भारी

सिंह राशि का मासिक करियर राशिफल (Leo Monthly Career Horoscope)

सिंह राशि की महिलाएं करियर के मामले में दिसंबर में कई उतार-चढ़ाव महसूस कर सकती हैं। गुरु का गोचर नए अवसरों के बारे में सोचने की प्रेरणा देगा, जबकि मंगल का 7 दिसंबर को धनु में प्रवेश सहकर्मियों के साथ फैसलों में मतभेद ला सकता है। नौकरी तलाश रही महिलाओं को इंटरव्यू कॉल मिल सकते हैं। कार्यरत महिलाओं को किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी जा सकती है, लेकिन समय सीमा कड़ी रहेगी। व्यापारिक महिलाएं किसी पुराने समझौते की समीक्षा करेंगी, और 16 दिसंबर के बाद सूर्य के गोचर से सरकारी या कानूनी प्रक्रियाओं में थोड़ा दबाव बढ़ सकता है।

उपाय: सोमवार को गेहूं और शहद शिव मंदिर में चढ़ाएं।

सिंह राशि का मासिक आर्थिक राशिफल (Leo Monthly Money Horoscope)

सिंह राशि की महिलाएं दिसंबर में खर्चों पर नियंत्रण रखने की कोशिश करेंगी। गुरु के मिथुन में आते ही सामाजिक आयोजनों या उपहारों पर खर्च बढ़ सकता है। पारिवारिक जरूरतें भी बजट को प्रभावित करेंगी। 7 दिसंबर के मंगल गोचर के बाद घर से जुड़े भुगतान या मरम्मत जैसे मामले सामने आ सकते हैं। निवेश की योजना बनाने से पहले 16 दिसंबर तक रुके, क्योंकि सूर्य का धनु में प्रवेश किसी दस्तावेजी विषय को अधूरा छोड़ सकता है। प्रॉपर्टी, बीमा या शेयर बाज़ार के फैसले इस समय स्थगित रखना सही होगा।

उपाय: शनिवार को सरसों के तेल का दीपक पीपल के नीचे जलाएं।

सिंह राशि का मासिक स्वास्थ्य राशिफल (Leo Monthly Health Horoscope)

leo december horoscope

सिंह राशि की महिलाएं दिसंबर में हृदय, रीढ़ और ऊपरी पीठ से जुड़ी परेशानियों का सामना कर सकती हैं। ग्रहों की स्थिति के चलते 7 से 16 दिसंबर के बीच थकावट, पीठ में खिंचाव या हृदय से संबंधित असहजता बढ़ सकती है। भोजन में अत्यधिक तैलीय और भारी खाद्य पदार्थों से बचें। रात में देर तक जागना समस्या और बढ़ा देगा। नियमित स्ट्रेचिंग, सूर्य नमस्कार और सुबह‑शाम लाइट कार्डियो ऊपरी पीठ और रीढ़ के तनाव को कम करेगा तथा हृदय की कार्यप्रणाली को सुधारने में सहायक रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन सुबह तुलसी और मिश्री मिले गुनगुने पानी का सेवन करें।

इसे भी पढ़ें- सिंह राशिफल 2025: आपकी आर्थिक स्थिति, प्रेम संबंध और शादी का कैसा रहेगा हाल? यहां जानें विस्तार से

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;