Gemini Horoscope Today, 29 August 2025: आज का दिन रिश्तों, विचारों और फैसलों में उलझन लाने वाला है। चंद्रमा आज सुबह 11:38 बजे तक स्वाति नक्षत्र में और फिर विशाखा नक्षत्र में रहेगा, जो दिल और दिमाग को उलझा सकता है। साथ ही तुला राशि में चंद्रमा का गोचर भावनाओं को थोड़ा उल्टा-पुल्टा बना सकता है। आज तिथि है षष्ठी और दोपहर 2:13 बजे तक ब्रह्म योग रहेगा, फिर इंद्र योग शुरू होगा, जिससे कुछ मामलों में भ्रम और आकस्मिक फैसले हावी रहेंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाओं के लिए आज पुराने रिश्ते से जुड़ी कोई बात फिर से उभर सकती है। अगर हाल ही में ब्रेकअप हुआ है तो आज उस इंसान से अचानक बात हो सकती है या उसका कोई संदेश आ सकता है जो दिमाग को पूरी तरह उलझा देगा। दिल कहेगा बात कर लो, लेकिन दिमाग कहेगा रुक जाओ। किसी नई शुरुआत की उम्मीद रख रही थीं तो अभी थोड़ा रुक जाना ठीक रहेगा। मां-पापा से बातचीत में दूरी महसूस हो सकती है, लेकिन भाई या बहन से मुलाकात राहत देगी। आज बच्चों के व्यवहार में बदलाव दिखेगा, जो आपको सोच में डाल सकता है।
आज ऑफिस में कोई नया प्रोजेक्ट आपको सौंपा जाएगा जिसमें आपकी लीडरशिप की परीक्षा होगी। मिथुन राशि की महिलाएं अगर नौकरी बदलने की सोच रही हैं तो आज का दिन उस दिशा में प्लानिंग के लिए सही रहेगा, लेकिन किसी भी पेपर पर साइन करने से पहले दो बार सोचें। सीनियर का बर्ताव थोड़ा कड़क रहेगा, पर पीछे से आपकी तारीफ भी होगी। टीम में कोई महिला सहकर्मी आपसे जलन रखती है, इसलिए अपनी बातें फिलहाल शेयर न करें। स्टूडेंट्स को आज पढ़ाई में ध्यान लगाने में दिक्कत होगी, इसलिए टारगेट छोटे रखें।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें-यहां पढ़ें मिथुन राशि के लोगों का व्यक्तित्व
मिथुन राशि की महिलाएं आज शॉपिंग में कुछ ज्यादा खर्च कर देंगी, खासकर ऑनलाइन सेल का लालच बढ़ेगा। कोई पुराना उधार आज अचानक वापस मिल सकता है जिससे थोड़ी राहत महसूस होगी। लेकिन घर की किसी सदस्य की तबीयत बिगड़ने से मेडिकल खर्च बढ़ेगा। अगर शेयर बाज़ार में निवेश करना चाह रही हैं तो आज बिलकुल ना करें। प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई फैसला आज के लिए टालना ही समझदारी होगी। पुराने सेविंग प्लान पर दोबारा ध्यान दें।
आज मिथुन राशि की महिलाओं को सिरदर्द, आंखों में जलन या ब्लड प्रेशर जैसी शिकायत हो सकती है। स्क्रीन टाइम कम करें और नींद पूरी लें। ज्यादा नमक और पैकेज्ड चीज़ें खाने से बचें। बाहर का खाना खासकर स्ट्रीट फूड से दूर रहें। अगर घर में ट्रेडमिल या साइकिल है तो 20 मिनट चलें। पीठ और कंधे में खिंचाव जैसी शिकायत शाम तक उभर सकती है, गर्म पानी की सिकाई आराम देगी।
इसे जरूर पढ़ें-यहां पढ़ें वृषभ राशि का वर्ष 2025 का राशिफल
मिथुन राशि की महिलाएं आज हरे रंग के कपड़े पहनें और घर में तुलसी को जल दें। इससे दिनभर आपको राहत और पॉजिटिव फीलिंग मिलेगी। आपका लकी नंबर है 6।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।