image

Saptahik Rashifal Mithun 3 To 9 November 2025: मिथुन राशि वाली महिलाओं के बढ़ेंगे खर्चे, जीवन में नजर आ सकते हैं नए बदलाव; जानें कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह

मिथुन राशि की महिलाओं के जीवन में इस सप्ताह काफी खर्च आने वाला है। साथ ही उनके जीवन में नए बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। आइए आर्टिकल में जानते हैं कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह।
Astro Zindagi
Updated:- 2025-10-31, 12:53 IST

Gemini Weekly Horoscope: 3 नवंबर से शुरू हो रहा यह सप्ताह मिथुन राशि की महिलाओं के लिए प्रयोगों और आत्मनिरीक्षण का है। सोम प्रदोष व्रत और वैकुण्ठ चतुर्दशी जैसी धार्मिक तिथियां जीवन में अनुशासन लाने की प्रेरणा देंगी। बुधवार को देव दिवाली पर पुराने कार्य पूरे करने का अच्छा अवसर मिलेगा। गुरुवार को सूर्य का विशाखा में प्रवेश और शुक्रवार को शुक्र का स्वाति नक्षत्र में आना संबंधों और खर्चों पर असर डालेगा। रविवार की पंचमी पर पारिवारिक माहौल में बदलाव देखने को मिल सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

मिथुन राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

मिथुन राशि की महिलाएं मंगलवार को वैकुण्ठ चतुर्दशी के दिन जीवनसाथी के साथ किसी सामाजिक आयोजन में शामिल हो सकती हैं, जिससे संबंधों में गरिमा बढ़ेगी। जो महिलाएं पहले से रिश्तों में मनमुटाव झेल रही थीं, उन्हें गुरुवार का दिन सुलह की दिशा में अवसर देगा। वहीं अविवाहित महिलाओं के लिए शनिवार की गणाधिप संकष्टी किसी अप्रत्याशित संदेश या कॉल का कारण बन सकती है, जिससे पुराने कनेक्शन फिर से एक्टिव हो सकते हैं।

उपाय: शनिवार को नीले फूल के साथ भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करें।

मिथुन राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

मिथुन राशि की महिलाएं सोमवार को टीम के भीतर विवादों से बचें। कार्यस्थल पर स्थितियां अस्थिर हो सकती हैं, खासकर जो महिलाएं किसी ट्रांसफर या प्रमोशन की राह देख रही थीं। बुधवार को देव दिवाली के दिन लंबे समय से अटकी योजना को लागू करने का अच्छा मौका मिलेगा। व्यापारिक महिलाओं के लिए शुक्रवार को बड़े सौदों से बचना चाहिए, क्योंकि शुक्र का गोचर निर्णय को प्रभावित कर सकता है। जॉब ढूंढ रहीं महिलाओं को रविवार को एक नया संपर्क सफलता दे सकता है।

उपाय: गुरुवार को पीले वस्त्र पहनकर काम पर जाएं।

Gemini-women-1757980437307 (1)

इसे जरूर पढ़ें- मिथुन दैनिक राशिफल विस्‍तार से पढ़ें 

मिथुन राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

मिथुन राशि की महिलाओं को मंगलवार को अचानक कोई पारिवारिक ज़िम्मेदारी आर्थिक दबाव ला सकती है, खासकर अगर आप किसी की शादी या समारोह में योगदान कर रही हैं। शुक्रवार को फिजूलखर्ची का मन बनेगा, विशेषकर ऑनलाइन खरीदारी में। हालांकि, रविवार तक खर्च नियंत्रित हो जाएंगे। देव दिवाली के समय अगर आपने किसी सामाजिक कार्य में हिस्सा लिया, तो वहीं से कोई नया इनकम सोर्स निकल सकता है। निवेश के लिए यह सप्ताह विशेष नहीं है, लेकिन उधारी से बचना फायदेमंद रहेगा।

उपाय: शुक्रवार को चावल और मिश्री किसी गरीब कन्या को दान करें।

मिथुन राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

मिथुन राशि की महिलाओं को सोमवार को पसलियों के आसपास खिंचाव या असहजता का अनुभव हो सकता है, खासकर वे जो सर्दियों में अधिक बैठने का काम करती हैं। बुधवार को आंखों में जलन की शिकायत हो सकती है, विशेषकर मोबाइल स्क्रीन से ज़्यादा देर देखने पर। गुरुवार को कमर के निचले हिस्से में अकड़न हो सकती है, इसलिए ज्यादा देर तक एक जगह बैठे रहने से बचें। शनिवार और रविवार को आहार में बेसन, फ्राइड चीजें टालें।

उपाय: मंगलवार को तुलसी के पत्ते और नींबू का सेवन करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;