Gemini Horoscope Today, 9 October 2025: चंद्रमा आज मेष राशि में है और भरणी नक्षत्र में विराजमान है। तृतीया तिथि और वज्र योग का मेल आज पुराने ढर्रे को तोड़कर कुछ नया शुरू करने का संकेत दे रहा है। लेकिन बदलाव लाने के लिए आपको पुराने सोच और आदतों को पीछे छोड़ना होगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाएं आज खुद से जुड़ी किसी नई शुरुआत को लेकर सोच में पड़ सकती हैं। किसी पुराने रिश्ते की आदत आज नए रिश्ते के रास्ते में आ सकती है। आप चाहें तो आज किसी से अपना दिल की बात कह सकती हैं, लेकिन पुराने अनुभव आपको रोक सकते हैं। अगर आप पहले से रिलेशनशिप में हैं, तो आज पार्टनर से किसी बात पर मतभेद हो सकता है, जो छोटी सी बात से शुरू होगा लेकिन बात आगे तक जा सकती है। घर में किसी से बात करते वक्त पुराने ताने ना दें, वरना बात हाथ से निकल सकती है।
मिथुन राशि की महिलाएं करियर में कोई नई दिशा लेने का मन बना सकती हैं। जो नौकरी में बदलाव का सोच रही हैं, उनके लिए आज का दिन रिसर्च और तैयारी का है, कदम उठाने का नहीं। दफ्तर में कोई नया काम मिल सकता है, जिसमें आपकी जिम्मेदारी बढ़ेगी लेकिन उसका तरीका पुराने से अलग होगा। आप अगर पढ़ाई या कोचिंग में हैं, तो आज किसी नए सब्जेक्ट की शुरुआत हो सकती है, लेकिन उसमें दिल लगाना आसान नहीं रहेगा। कोई नया ऑफर या कॉल आ सकता है जो शुरुआत में सही लगेगा, लेकिन उस पर भरोसा करने से पहले अच्छी तरह सोचें।
मिथुन राशि की महिलाओं के लिए आज पैसों का मामला थोड़ा उलझा हुआ रहेगा। किसी नई स्कीम या प्लान में पैसा लगाने की बात चल सकती है, लेकिन इसमें जल्दबाज़ी करने से नुकसान हो सकता है। किसी दोस्त या रिश्तेदार से उधार मांगने या देने की नौबत आ सकती है, जिसमें भावुक होकर फैसला लिया तो बात बिगड़ सकती है। आज कोई ऑनलाइन शॉपिंग की चीज़ आकर्षित कर सकती है, लेकिन बाद में पछताना पड़ सकता है।
मिथुन राशि की महिलाओं को आज गर्दन के पीछे और कंधों में खिंचाव या भारीपन महसूस हो सकता है, खासकर जो लोग डेस्क जॉब करती हैं। ज्यादा देर तक कुर्सी पर एक ही पॉज़िशन में बैठना तकलीफ बढ़ा सकता है। आज ज्यादा खट्टी चीज़ें जैसे अचार, नींबू पानी या टमाटर का ज्यादा सेवन पेट की गड़बड़ी बढ़ा सकता है। खाने में दाल और सब्ज़ी को ताजा रखें और रात को भारी भोजन ना करें।
आज मिथुन राशि की महिलाएं गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं। हरा रंग आज आपके लिए भाग्यशाली रहेगा और नंबर 5 से आपको फायदा हो सकता है। किसी नए काम की शुरुआत दोपहर बाद करें और बिना सोचे पुराने फैसलों को दोहराने से बचें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।