Gemini Horoscope Today, 4 October 2025: आज चंद्रमा कुम्भ राशि में है और धनिष्ठा नक्षत्र सुबह 09:08 बजे तक रहेगा, उसके बाद दिनभर शतभिषा नक्षत्र प्रभाव में रहेगा। द्वादशी तिथि शाम 05:09 बजे तक है, फिर त्रयोदशी तिथि शुरू होगी। आज शूल योग है, जो यह बताता है कि जो बातें आपने पहले नहीं सुलझाईं, वो आज दोबारा सामने आ सकती हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाएं आज रिश्तों में पुरानी गलतियों का सामना करेंगी, लेकिन यही वक्त है चीज़ें सुधारने का। अगर किसी करीबी से पहले बहस या दूरी हुई थी, तो आज उसे दोबारा जोड़ने का सही मौका है। बात वहीं से शुरू करें जहां टूटी थी, लेकिन तानों से नहीं, सादगी से। सिंगल महिलाएं आज किसी पुराने कॉन्टेक्ट से बात शुरू कर सकती हैं लेकिन इस बार सोचकर आगे बढ़ना जरूरी होगा। घर में किसी रिश्तेदार के साथ चल रही अनबन को आज खत्म किया जा सकता है। आपको सिर झुकाने की ज़रूरत नहीं, लेकिन इरादा साफ रखना होगा। छोटी-सी पहल बड़े असर ला सकती है।
मिथुन राशि की महिलाएं आज कामकाज में किसी खाली हिस्से को पूरा कर सकती हैं जो बीते कुछ दिनों से अधूरा पड़ा था। चाहे ऑफिस हो या घर का प्रोजेक्ट, एक जरूरी हिस्सा जो अब तक छूटता जा रहा था, उसे आज सही ढंग से खत्म किया जा सकता है। अगर आपकी टीम में कोई कमजोर हिस्सा था, तो आज आप उसे खुद संभालेंगी और उसी से भरोसा बढ़ेगा। जो महिलाएं घर से काम कर रही हैं उन्हें आज दोपहर के बाद का समय इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि तब आपको बिना रुकावट काम करने का मौका मिलेगा।
मिथुन राशि की महिलाएं आज बाजार में कुछ सस्ती लेकिन काम की चीज़ें ढूंढ सकती हैं, खासकर जो महिलाएं घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, उन्हें कोई अच्छी डील हाथ लग सकती है। जो काम अब तक टलता रहा है, उस पर आज बिना ज्यादा खर्च किए शुरुआत हो सकती है। किसी दोस्त से सामान उधार लेने या शेयर करने का सुझाव मिलेगा, और वह फायदेमंद रहेगा। अगर किसी पुराने प्लान को पैसे के कारण छोड़ रखा था, तो उसमें थोड़ा फेरबदल करके दोबारा शुरू किया जा सकता है।
मिथुन राशि की महिलाएं आज अपनी सेहत को लेकर जो लापरवाही अब तक करती रही हैं, उसका असर अब साफ दिख सकता है। पिछले कुछ दिनों से जो तकलीफ बढ़ रही थी, उसे अब नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। रात का खाना जल्दी कर लें और सोने से पहले स्क्रीन से दूर रहें। घर पर ही किसी घरेलू तरीके से दर्द या सुस्ती कम करने की कोशिश करें। आज की सावधानी कल की बड़ी परेशानी से बचा सकती है।
आज आप अपने पुराने मेडिकल बिल, दवाइयों की लिस्ट या चेकअप की तारीखों को फिर से देख लें। लकी रंग हरा है और लकी नंबर 6। अपने स्वास्थ्य को लेकर जो टालमटोल अब तक चली है, आज उसे रोककर एक नया रूटीन बनाएं।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।