Gemini Horoscope Today, 3 October 2025: आज चंद्रमा मकर राशि में है और श्रवण नक्षत्र में सुबह 09:33 बजे तक रहेगा, उसके बाद दिन भर धनिष्ठा नक्षत्र में प्रभाव रहेगा। आज एकादशी तिथि है और धृति योग बन रहा है, जहां हर फैसला सोच-समझकर लेना ज़रूरी है। आज छोटी-छोटी बातों पर जवाब देने की जगह, चुप रहना ज़्यादा फायदेमंद रहेगा। जो महिलाएं हाल में किसी से उलझी थीं, उनके लिए सुलह का रास्ता भी बन सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाएं अगर प्यार या रिश्तों में कुछ कहे-सुने हुए मुद्दे लंबे समय से अंदर दबा रही थीं तो आज वह बाहर आने वाले हैं। रिश्ते में दूरी बढ़ सकती है अगर पुरानी बातों को आज के मूड में गड़बड़ा दिया गया। पार्टनर से पुराना गिला करने से पहले एक बार सोचें कि क्या सामने वाला सुनने की हालत में है। शादीशुदा महिलाएं ससुराल से जुड़ी कोई शिकायत मन में रखकर आज बात करेंगी तो मामला उलझेगा। घर के किसी बड़े से कोई तल्ख बात सुनने को मिल सकती है, लेकिन जवाब देने की जगह खामोशी ज़्यादा असर डालेगी।
मिथुन राशि की महिलाएं आज वर्कप्लेस पर एक अधूरी मीटिंग या छूटा हुआ टास्क वापस टेबल पर आ सकता है। टीम में किसी से खटपट है तो आज उसकी झलक मीटिंग में साफ दिखेगी। जो महिलाएं ऑफिस में ज़्यादा बोलने के लिए पहचानी जाती हैं, आज उन्हें कम बोलना और ज़्यादा काम दिखाना चाहिए। फ्रीलांस या घर से काम करने वाली महिलाएं आज किसी पुराने क्लाइंट से कड़वा अनुभव झेल सकती हैं। कोई नया आइडिया अभी सामने न रखें, आज सिर्फ पुराने काम पूरे करने पर फोकस करें। ऑफिस में जो थोड़ा तीखा बोले, उसका जवाब काम से दें।
मिथुन राशि की महिलाएं अगर आप हर महीने आखिरी में सोचती हैं कि पैसा कहां चला गया, तो आज वही सोच दोहराने का दिन है। आपको समझ आएगा कि बार-बार वही ग़लतियां हो रही हैं, जो जेब को ढीली कर रही हैं। ऑनलाइन खर्च, फालतू सब्सक्रिप्शन या कैशबैक के चक्कर में बड़ी रकम निकल रही है। आज का दिन इन सबकी कटिंग करने का है। पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड के बिल को लेकर कोई बातचीत आज हो सकती है, लेकिन उसमें नई शर्तों को अच्छे से पढ़ना ज़रूरी है। अगर घर में कोई नई चीज़ खरीदने की बात हो रही है, तो थोड़ा रुकना बेहतर रहेगा।
मिथुन राशि की महिलाएं आज हेल्थ को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है। सिर और आंखें आज सबसे सेंसेटिव हिस्से रहेंगे। देर तक लैपटॉप या मोबाइल पर काम करने से आंखों में जलन या भारीपन हो सकता है। सिरदर्द दिन का मूड बिगाड़ सकता है, इसलिए नींद पूरी न होने की गलती न करें। आज आप ‘आई योगा’ या आंखों के लिए स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज़ करें। गुनगुने पानी से आंखों को धोना और थोड़ा नारियल पानी पीना राहत देगा।
आज लाल रंग का कोई भी कपड़ा पहनें और हनुमान जी को गुड़ और चना चढ़ाएं। लकी कलर मरून और लकी नंबर 9 रहेगा। पूजा के बाद घर में एक बार नारियल पानी का छिड़काव करें, दिन बेहतर रहेगा।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।