Gemini Horoscope Today, 8 October 2025: आज चंद्रमा मेष राशि में अश्विनी नक्षत्र में है। द्वितीया तिथि और हर्षण योग के कारण दिन में हलचल तो होगी, लेकिन जो चुप रहेगा, वही सही निकलेगा। आज सोच-समझकर बोलना फायदेमंद रहेगा और बिना कहे भी बहुत कुछ पाया जा सकता है। शांति से लिए गए फैसले आज आपकी सबसे बड़ी ताकत साबित होंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाएं आज रिश्तों में ज्यादा बोलने के बजाय साथ बैठने और सुनने को अहमियत दें। किसी करीबी को आपकी चुप्पी भी भरोसे जैसी लगेगी। पति या प्रेमी अगर किसी बात से परेशान हैं, तो आप उन्हें बिना टोकने बस सुन लें, वो खुद बात कह देंगे। घर में किसी बड़ी बात पर बहस हो सकती है, लेकिन आप उसमें पड़ने से बचेंगी और यही सबको सोचने पर मजबूर करेगा। बहन या बेटी से किसी पुराने झगड़े की सुलह बिना बोले भी हो सकती है। आज की चुप्पी कल का सुकून बन सकती है, बस सब्र रखना होगा।
मिथुन राशि की महिलाएं आज ऑफिस या वर्कस्पेस में अपनी मौजूदगी से ज़्यादा असर डालेंगी, बजाए बोलने या दिखाने के। मीटिंग में आपकी शांत उपस्थिति लोगों को सोचने पर मजबूर करेगी कि आप क्या सोच रही हैं। कुछ महिलाएं आज अपने काम की क्वालिटी से ही जवाब देंगी, जिससे सीनियर्स इम्प्रेस हो सकते हैं। टीम की उलझनों में बिना सलाह दिए, बस साथ बैठने से ही कुछ हल निकल सकता है। अगर कोई नया काम सीख रही हैं, तो आज ज्यादा पूछने के बजाय देखने और नोट करने पर फोकस करें। आज बिना बोले भी बहुत कुछ सीखा और सिखाया जा सकता है।
मिथुन राशि की महिलाएं आज पैसों से जुड़ा कोई फैसला लेने से पहले ठहराव अपनाएं। कोई बड़ा खर्च या निवेश सोच-समझकर करना ही बेहतर रहेगा। जो महिलाएं ऑनलाइन शॉपिंग की सोच रही हैं, उन्हें आज impulsive फैसले से बचना चाहिए। कोई पुरानी खरीददारी आज सामने आ सकती है जिसपर पछतावा हो सकता है, लेकिन इससे सीख लेकर आगे बढ़ें। आज शांति से बैठकर खर्चों की लिस्ट बनाएं, आपको खुद समझ में आ जाएगा कि क्या जरूरी है और क्या नहीं।
मिथुन राशि की महिलाओं के लिए आज गले और जबड़े से जुड़ी परेशानी हो सकती है। कुछ लोगों को बोलते वक्त थकावट या दर्द महसूस हो सकता है। दिन भर कम बोलें और ज्यादा से ज्यादा मुँह बंद रखें ताकि मांसपेशियों को आराम मिले। खाने में गर्म और नरम चीजें लें, जैसे मूंग की खिचड़ी या सूप। एक्सरसाइज के तौर पर लंबी गहरी सांसों का अभ्यास करें, जिससे नसों को राहत मिले और सिर भारी न लगे।
आज मिथुन राशि की महिलाएं सुबह सबसे पहले अपनी हथेली पर पानी छिड़कें और दो मिनट तक आंखें बंद रखें। इससे मन शांत रहेगा। नीला रंग आज आपके लिए मददगार रहेगा और लकी नंबर है 5। बिना बोले काम करने का असर खुद दिखेगा।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।