
Gemini Horoscope Today, 1 September 2025: आज मिथुन राशि की महिलाओं के लिए दिन चुनौतीपूर्ण लेकिन मौके भी लेकर आएगा। चंद्रमा ज्येष्ठा नक्षत्र में और वृश्चिक राशि में रहेगा। नवमी तिथि का प्रभाव और शाम 4:32 बजे तक विष्कंभ योग, उसके बाद प्रीति योग आपके सोचने और फैसले लेने की क्षमता को परखेगा। कुछ पुराने रिश्तों या अधूरे काम से जुड़ी बातें सामने आएंगी, जिन्हें आज संभालना जरूरी होगा। किसी खास बात पर मन विचलित भी हो सकता है, लेकिन शांत रहकर आगे बढ़ने से हालात आपके पक्ष में बदलेंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाएं आज किसी अंतरराष्ट्रीय अवसर से जुड़ेंगी। विदेशी क्लाइंट, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, या अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट से काम मिलने का योग बनेगा। कमाई में बढ़ोतरी के साथ नए अनुभव भी जुड़ेंगे। दिन का दूसरा हिस्सा किसी नए डिजिटल टूल या प्लेटफॉर्म को सीखने में जाएगा, जो आगे और अधिक इनकम के रास्ते खोलेगा।
मिथुन राशि की महिलाओं के लिए आज उपहारों का दिन है। कोई छोटा लेकिन सटीक तोहफ़ा मिलेगा जो बिना बोले बहुत कुछ कह जाएगा। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो साथी आपकी पसंद का कुछ लेकर आएगा—और अगर आप अविवाहित हैं, तो कोई दोस्त या सहकर्मी अपनी भावनाओं का संकेत किसी उपहार या मीठे शब्दों के ज़रिए देगा। मिथुन राशि की महिलाएं आज बिना मांगे बहुत कुछ पाएंगी। यह दिन उन इशारों का है जो शब्दों से ज्यादा बोलते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-यहां पढ़ें मिथुन राशि के लोगों का व्यक्तित्व

मिथुन राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन आउटपुट पर केंद्रित रहेगा। ऑफिस में आपको समय से पहले काम निपटाने की जिम्मेदारी मिलेगी, जिसमें मिथुन राशि की महिलाएं अपनी तेजी और सूझबूझ दिखाएंगी। व्यापारी महिलाओं के लिए आज कोई बड़ा ऑर्डर आ सकता है, लेकिन डिलिवरी और गुणवत्ता में चूक न हो इसका विशेष ध्यान रखें। छात्राएं आज जितना पढ़ेंगी, उससे ज़्यादा याद भी रख पाएंगी, बशर्ते ध्यान भटके नहीं। शाम तक कुछ सराहना मिलने की संभावना है।
मिथुन राशि की महिलाओं को आज पीठ के बीच वाले हिस्से में जलन या दर्द रह सकता है, खासकर उन महिलाओं को जो घंटों कंप्यूटर पर बैठकर काम करती हैं। कुर्सी में कमर के पीछे कुशन लगाएं और झुककर काम करने से बचें। शक्कर से भरे ड्रिंक्स और बेकरी प्रोडक्ट पूरी तरह बंद रखें। नारियल पानी और तुलसी वाला गुनगुना पानी लें।
इसे जरूर पढ़ें-यहां पढ़ें वृषभ राशि का वर्ष 2025 का राशिफल
आज मिथुन राशि की महिलाएं हल्दी और अक्षत से विष्णु भगवान की पूजा करें। मानसिक शांति मिलेगी और कार्य में सफलता बढ़ेगी। लकी रंग पीला रहेगा जो सकारात्मकता लाएगा। लकी नंबर रहेगा 5, प्रगति में मदद करेगा।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।