Aaj Ka Mithun Rashifal 5 October 2025

Aaj Ka Mithun Rashifal 5 October 2025: पास्ट को भूलकर नया नजरिया अपनाने से मिलेगा रास्ता, जानें कैसा रहेगा आज मिथुन राशि का हाल

आज का दिन आपको किसी पुराने विषय पर नए सिरे से विचार करने का अवसर देगा। हालाँकि, यह प्रक्रिया किसी अप्रत्याशित घटना या जानकारी से बाधित हो सकती है। यह अनपेक्षित मोड़ आपकी सोच को ताजगी प्रदान करेगा।
Editorial
Updated:- 2025-10-05, 07:31 IST

Dhanu Dainik Rashifal 5 October 2025: आज चंद्रमा कुंभ राशि में है और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में दिन बीतेगा। दोपहर 3:03 बजे तक त्रयोदशी तिथि है, उसके बाद चतुर्दशी शुरू हो जाएगी। शाम 4:34 बजे तक गंड योग रहेगा, उसके बाद वृद्धि योग शुरू होगा। आज का दिन ऐसा है जब किसी पुराने टॉपिक पर फिर से सोचने की ज़रूरत पड़ेगी, लेकिन साथ ही कोई अनपेक्षित चीज़ आपकी सोच को ताज़ा कर सकती है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि की महिलाएं का आज का राशिफल?

आज मिथुन राशि का प्रेम राशिफल (Gemini Love Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज रिश्तों को लेकर चौंक सकती हैं। कोई करीबी अचानक ऐसा कुछ कह देगा जिससे मन थोड़ा खुश भी होगा और थोड़ा अजीब भी लगेगा। पार्टनर के साथ बातचीत में नए आइडिया आ सकते हैं, लेकिन किसी पुरानी बात को बीच में न लाएं। सिंगल महिलाएं आज खुद को किसी पुराने कॉन्टैक्ट से जुड़ता हुआ पाएंगी जो कहीं न कहीं अधूरा छूटा था। परिवार में कोई छोटी-सी बात पूरे दिन का मूड बना या बिगाड़ सकती है। लेकिन अगर आप थोड़ा सा मौज-मस्ती का मूड रखें तो कई बातें अपने आप आसान हो जाएंगी।

Gemini Astrology: All about the star sign's horoscopes, dates,  compatibility and more - The Mirror US

आज मिथुन राशि का करियर राशिफल (Gemini Career Horoscope Today)

कामकाज को लेकर मिथुन राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन प्रयोग का है। आज अगर आप वही पुराना ढर्रा अपनाएंगी तो बोरियत महसूस होगी, इसलिए कुछ नया करने की कोशिश करें। कोई नया आइडिया अचानक आ सकता है जो काम में फायदा देगा। आप चाहें तो एक छोटे से बदलाव से अपने काम के तरीके को आसान बना सकती हैं। किसी साथी से आज थोड़ी तकरार हो सकती है लेकिन शाम तक बात सुलझ जाएगी। अगर इंटरव्यू या प्रेज़ेंटेशन है तो उसमें अचानक से कोई पॉजिटिव मोड़ आ सकता है।

यह भी पढ़ें: Gemini Zodiac: मिथुन राशि वालों को नहीं पहनने चाहिए ये रत्न, हो सकता है नुकसान

आज मिथुन राशि का आर्थिक राशिफल (Gemini Money Horoscope Today)

आज पैसों को लेकर छोटी-छोटी खुशियों पर खर्च होगा और इससे आपको ताजगी भी महसूस होगी। किसी दोस्त के लिए छोटा सा गिफ्ट खरीदना या अपने लिए कुछ मजेदार लेना आपके दिन को बेहतर बनाएगा। जो महिलाएं घर चलाती हैं, उनके लिए बच्चों की कोई छोटी ज़रूरत अचानक सामने आ सकती है, उसके लिए आपको थोड़ा एडजस्ट करना पड़ेगा। कोई पुराना पेंडिंग पेमेंट आज मिल सकता है जिससे बजट थोड़ा सही हो जाएगा। आज का दिन सेविंग से ज़्यादा स्मार्ट खर्च का है, बस ध्यान रखें कि खरीदारी सिर्फ खुशी के लिए हो, आदत के लिए नहीं।


आज मिथुन राशि की सेहत (Gemini Health Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज नाक, जबड़े और मुंह के हिस्से को लेकर थोड़ा सावधान रहें। बहुत ज़्यादा तेज खुशबू या स्प्रे आपके नाक में जलन पैदा कर सकते हैं। बहुत देर तक बातें करने या फोन पर रहने से जबड़े में जकड़न हो सकती है। मुंह के छालों की आशंका है अगर आप खट्टा या तीखा ज्यादा लेंगी, तो इससे बचें। 

यह भी पढ़ें: अगर आपकी राशि है मिथुन, तो शादी के कार्ड में करें इन रंगों का चुनाव

आज मिथुन राशि के उपाय (Gemini Remedies Today)

आज मिथुन राशि की महिलाएं किसी छोटे बच्चे को पेंसिल या किताब गिफ्ट करें और दिन की शुरुआत में चावल के कुछ दाने दक्षिण दिशा की ओर फेंकें। आज पीला रंग आपके लिए भाग्यशाली रहेगा और लकी नंबर है 5। 

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;