
Gemini Horoscope Today, 29 October 2025: आज का दिन मिथुन राशि की महिलाओं के लिए आत्मनिरीक्षण का है। चंद्र–गुरु दृष्टि योग आपकी सोच और शब्दों के बीच एक सीधा रिश्ता बना सकता है, जिससे आपकी बातों का असर ज़्यादा गहरा होगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाएं आज घरेलू बातचीत में केंद्र में रहेंगी। जिनका रिश्ता लंबे समय से खिंचाव में है, उनके लिए दो टूक बातचीत करना राहत दे सकता है। बातों को टालने से मामले उलझेंगे। चंद्र–गुरु दृष्टि योग रिश्तों में धैर्य से संवाद का संकेत दे रहा है। अविवाहित महिलाओं को किसी मित्र की सलाह भ्रामक लग सकती है, इसलिए हर बात को तुरंत मन में जगह न दें। रिश्ते आज स्पष्ट शब्दों की माँग करेंगे, लेकिन कटुता से नहीं।
उपाय: तुलसी के पौधे में जल दें और “ॐ सोमाय नमः” मंत्र का 11 बार जप करें।
मिथुन राशि की महिलाएं आज कार्यक्षेत्र में चुप रहकर ज़्यादा सीख सकती हैं। नौकरी ढूंढ रही महिलाओं को किसी पुराने परिचित से जुड़ा सुझाव मददगार साबित हो सकता है। कार्यरत महिलाएं अपनी रिपोर्ट या काम की प्रस्तुति को लेकर सतर्क रहें, कोई छोटी चूक भी दूसरों के सामने आ सकती है। व्यापार में महिलाएं अपने साझेदार की योजना को ध्यान से सुनें, उसमें बदलाव की ज़रूरत हो सकती है। चंद्र–गुरु दृष्टि योग किसी वरिष्ठ की सलाह को सुनने के लिए उपयुक्त दिन बना रहा है।
उपाय: कार्य शुरू करने से पहले पीली वस्तु (जैसे चना दाल) का स्पर्श करें और अपने टेबल पर एक नींबू रखें।
इसे जरूर पढ़ें- मिथुन दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें

मिथुन राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन आर्थिक फैसलों में चूकों से बचने का है। कोई पुराना खर्च सिर उठा सकता है जो भूल चुका था, या घर से जुड़ा खर्च अचानक सामने आ सकता है। निवेश करने से पहले दोबारा जांच जरूरी है। जिन महिलाओं ने बीते दिनों में किसी को उधार दिया था, उन्हें आज उससे बातचीत करनी चाहिए। चंद्र–गुरु दृष्टि योग आपके वित्तीय निर्णयों को व्यावहारिक सोच से जोड़ रहा है, बिना आंकड़ों की पुष्टि किए कोई भी फैसला न लें।
उपाय: एक छोटी सी पीतल की कटोरी में चावल और हल्दी रखकर तिजोरी या अलमारी में रखें।
मिथुन राशि की महिलाओं को आज फेफड़ों से जुड़ी थकावट या सांस की असहजता महसूस हो सकती है। धूल या अधिक ठंडी हवा वाले इलाकों से बचें। जिन्हें एलर्जी है, वे इनहेलर या आवश्यक दवाइयों को पास रखें। खाना गरम और ताजा लें, खासकर रात में ठंडी चीजों से परहेज़ रखें। लहसुन, अदरक और काली मिर्च का सेवन फायदेमंद रहेगा।
उपाय: दिन में एक बार गुनगुने पानी में सौंठ मिलाकर पिएं और रात को सरसों के तेल से छाती की मालिश करें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
इसे जरूर पढ़ें- मिथुन दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।